• img-fluid

    US: घबराए कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो डोनाल्ड ट्रंप से मिलने रवाना, जानें किस चेतावनी से डरे

  • November 30, 2024

    वॉशिंगटन. अमेरिका (America) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति (Newly elected president) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने हाल ही में एक बड़ा एलान किया। उनकी घोषणा से कनाडा (Canada) और मैक्सिको (mexico) की नींद उड़ गई। आनन-फानन में कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो (PM Justin Trudeau) ट्रंप से मिलने पहुंच गए। दरअसल, ट्रंप ने कहा था कि वह जनवरी में कार्यभार संभालने के पहले दिन ही ऐसे आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसके तहत मेक्सिको और कनाडा से आने वाले सभी सामानों पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगाया जाएगा। उनका कहना है कि वो ऐसा तब तक करेंगे जब तक ये देश अपने अमेरिका में अवैध अप्रवासियों और फेंटेनाइल दवाओं के प्रवाह को बंद नहीं करते।

    ‘जो वो कहते हैं, वही करते हैं’
    ट्रंप अमेरिका को ग्रेट अगेन बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। इसके लिए वह सत्ता हस्तांतरण से पहले ही तैयारी में लगे हुए हैं। उनके प्लान में कनाडा और मैक्सिको से ड्रग्स की सप्लाई और अवैध प्रवासियों को रोकना भी शामिल है। इसी को लेकर ट्रंप ने 25 फीसदी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी। इस चेतावनी के बाद कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि ‘वह (ट्रंप) जो कहते हैं, वो करते हैं’ और आनन-फानन में सीधे अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति से मिलने पहुंच गए।


    रात में भोजन किया साथ
    कनाडा के प्रधानमंत्री अपने पब्लिक सेफ्टी मिनिस्टर के साथ अमेरिका के फ्लोरिडा पहुंचे। यहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उन्होंने गोल्फ क्लब में मुलाकात की। दोनों नेताओं ने साथ में रात का भोजन किया और कई मुद्दों पर चर्चा की। हालांकि, फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि इनके बीच में किन-किन मुद्दों पर बात हुई है। दोनों के बीच करार को सार्वजनिक नहीं किया गया है।

    इन देशों पर टैक्स लगाने की चेतावनी
    डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको से होने वाले सभी इंपोर्टेड प्रोडक्ट पर 25 फीसदी टैक्स लगाने की चेतावनी दी थी। कहा था कि राष्ट्रपति के रूप में ये उनका पहला आदेश होगा। इसके बाद ट्रूडो अमेरिका पहुंचे और जी-7 देशों में वह पहले नेता हैं, जिन्होंने चुनाव के बाद चुने गए राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की है। चेतावनी के बाद ट्रूडो ने शनिवार को ही कहा था कि वह ट्रंप से मिलकर टैरिफ मामले को सुलझाएंगे।

    ट्रूडो ने अमेरिका जाने से पहले कही ये बात
    जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि ट्रंप ने अपने चुनावी अभियानों में ग्रॉसरी की कीमतों को कम करने का वादा किया था, लेकिन अब वह सभी उत्पादों पर 25 फीसदी टैक्स लगाने की बात कर रहे हैं। ‘ट्रंप जो कहते हैं, वो करते हैं।’ मसलन उनका कहना है, ‘ये समझना जरूरी है कि डोनाल्ड ट्रंप जो बयान देते हैं, तो उनकी योजना उसे लागू करने की होती है। इसमें कोई दो राय नहीं है।’

    कनाडा और मैक्सिको से अमेरिका को हो रही ये परेशानी
    अमेरिका के होने वाले नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अवैध प्रवासियों को लेकर बयान दिए थे और इन सीमाओं से होने वाली घुसपैठ पर बात की थी। मसलन, अमेरिकी सीमा पेट्रोलिंग टीम ने अक्तूबर 2023 से सितंबर 2024 के बीच मैक्सिको की सीमा से 56,530 और कनाडाई सीमा से 23,721 लोगों को गिरफ्तार किया था, जो अवैध रूप से अमेरिका में घुसने की कोशिश में थे, और ट्रंप इसे रोकना चाहते हैं।

    Share:

    बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में ईशा की हरकत पर भड़के सलमान, कहा....

    Sat Nov 30 , 2024
    मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss 18) को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज दिन पर दिन और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब इस बार के वीकेंड के वार को लेकर सभी काफी एक्साइटेड हैं। इस बार सलमान खान (Salman khan) के निशाने पर एक नहीं, बल्कि घर के कई सदस्य आने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved