img-fluid

US: फलस्तीन समर्थक रिद्धि पटेल गिरफ्तार, सबको मारने की दी थी धमकी

April 14, 2024

वाशिंगटन (Washington)। इस्राइल के खिलाफ लड़ाई (fight against Israel) में फलस्तीन का समर्थन (support Palestine) नहीं करने पर सबको मारने की धमकी देने वाली रिद्धि पटेल (Riddhi Patel) को जेल में डाल दिया गया है। हिंदू विरोधी एक्टिविस्ट रिद्धि (Anti-Hindu activist Riddhi) पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लिए भी अपशब्दों का प्रयोग कर चुकी है। अमेरिका (America) में शुक्रवार को जब उसे अदालत में पेश किया गया तो वह रोने लगी।


मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित बेकर्सफील्ड में सामने आया है। सिटी काउंसिल की बैठक में भारतीय मूल की अमेरिकी रिद्धि ने वहां के मेयर को ही हत्या की धमकी दे डाली। यही नहीं, उसने सिटी काउंसिल के सदस्यों को हत्या की धमकी दी जो फलस्तीन के खिलाफ थे। उसने काउंसिल के सदस्यों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि हर पीड़ित को अत्याचारी के खिलाफ प्रदर्शन का अधिकार है और अच्छा होगा कि कोई गिलोटिन से तुम सबका गला काट दे।

नवरात्रि का भी किया जिक्र
रिद्धि पटेल ने नवरात्रि का भी जिक्र किया। उसने कहा कि कुछ वर्षों में उसने बैठक में कभी मेटल डिटेक्टर नहीं देखा, इतनी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था नहीं देखी, ये सब इसीलिए किया जा रहा है ताकि फलस्तीनियों को अपराधी साबित किया जा सके। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिद्धि ने सदस्यों से कहा, तुम लोग सभी भयानक इंसान हो और यीशु ने तुम्हें खुद ही मार डाला होता।

Share:

बॉर्नविटा को हेल्दी ड्रिंक कैटेगरी से हटाइए, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

Sun Apr 14 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। केंद्र सरकार(Central government) ने ई-कॉमर्स कंपनियों (e-commerce companies)से बॉर्नविटा(Bournevita) को हेल्दी ड्रिंक कैटेगरी (healthy drink category)से हटाने (remove)के लिए कहा है। इस संबंध में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स को अपने प्लेटफॉर्म पर बॉर्नविटा समेत सभी पेय पदार्थों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved