img-fluid

यूएस ओपन: तीसरे दौर में पहुंची नाओमी ओसाका

September 03, 2020

न्यूयॉर्क। पूर्व चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। दूसरे दौर में ओसाका ने इटली की कैमिला जिओर्जी को आराम से सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से मात दी।

ओसाका ने शुरू से ही आक्रमक खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच के शुरुआती पांच गेमों में से एक भी नहीं गवाया। ओसाका ने पहले सेट में सिर्फ चार फॉल्ट करे।

ओसाका, जिन्हें पिछले हफ्ते वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन के फाइनल से घुटने की चोट के चलते बाहर होना पड़ा था, उन्होंने कैमिला के खिलाफ मैच में थकान के कोई संकेत नहीं दिखाए। उन्होंने मैच में चार शानदार ऐस मारे।

मैच के बाद ओसाका ने कहा, “मेरी सर्विस बहुत अच्छी थी। मैं अपने खेल से बहुत खुश हूं। मुझे लगा कि मैं वास्तव में बहुत सकारात्मक थी।” अगले दौर में ओसाका का सामना युक्रेन की मार्टा कोस्तयुक से होगा।

यूएस ओपन: नस्लीय अन्याय के खिलाफ ओसाका ने फिर उठाया कदम

नाओमी ओसाका ने नस्लीय अन्याय के खिलाफ अपनी लड़ाई को और ज्यादा बढ़ावा दिया है। बुधवार को यूएस ओपन का अपना दूसरे दौर का मुकाबला जीतने से पहले ओसाका “एलीजा मैकक्लेन” नाम का एक मास्क पहन कर स्टेडियम में आईं।

ओसाका ने यह मास्क अश्वेत व्यक्ति “मैकक्लेन” को समर्पित किया, जिन्हें 2019 में अमेरिकी राज्य कोलोराडो में पुलिस ने मार दिया था। ओसाका ने कहा, “मुझे लगता है कि टेनिस दुनिया भर के लोग देखते हैं। ऐसी चीजें जिन्हें हम सामान्य सोचते हैं, वे शायद विदेश में सामान्य नहीं होती।”

ओसाका ने पहले दौर में “ब्रायो टेलर” के नाम का मास्क पहना था, जिन्हें इस साल मार्च में अमेरिकी पुलिस ने मौत के घाट उतार दिया था। पहले दौर के मुकाबले के बाद ओसाका ने कहा था कि उनके पास हर दौर के लिए सात अलग – अलग मास्क हैं।

मैकक्लेन के बारे में पूछे जाने पर ओसाका ने कहा, “जब मैंने उनकी कहानी के बारे में सुना तो मुझे बहुत दुख हुआ। मुझे अभी भी नहीं लगता की उनका नाम जॉर्ज फ्लॉयड या ब्रायो टेलर के साथ रखा जाता है। मेरे लिए आज का दिन खास रहा, क्योंकि मैं उन्हें बहुत अच्छी तरह से प्रस्तुत करना चाहती थी।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

बड़ी झील पर शिकारियों की बढ़ी भीड़

Thu Sep 3 , 2020
संत नगर। उपनगर के भोपाल- इंदौर रोड पर बड़ी झील किनारे इन दिनों शिकारियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। यह शिकारी राजमार्ग पर ही अपने वाहन खड़े कर बड़ी झील में कांटा डालकर देर रात तक डटे रहते हैं। इन शिकारियों को न तो कोरोनावायरस के दुष्परिणामों की परवाह है और न हीं राजमार्ग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved