न्यूयॉर्क। जापान की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने यहां जारी साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। ओसाका ने क्वार्टरफाइनल में अमेरिका की शेल्बी रोजर्स को सीधे सेटों में शिकस्त दी।
यहां आर्थर ऐस स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए महिला एकल के क्वार्टर फाइनल मैच में ओसाका ने रोजर्स को 6-3, 6-4 से हराकर करियर में दूसरी बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यह मुकाबला 79 मिनट तक चला। सेमीफाइनल में अब ओसाका का सामना अमेरिका की ही 28वीं वरीय जेनिफर ब्रेडी से होगा।
ब्रेडी ने कजाखस्तान की 23वीं वरीय यूलिया पुतिनसेवा को 6-3, 6-2 से हराकर करियर में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved