• img-fluid

    यूएस ओपन: सेरेना विलियम्स ने तीसरे दौर में बनाई जगह

  • September 04, 2020

    न्यूयॉर्क । 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। दूसरे दौर के मुकाबले में सेरेना ने 117वीं रैंक की मार्गरीटा गैसपेरियन को 6-2, 6-4 से हराकर बाहर कर दिया।

    छह बार की यूएस ओपन विजेता सेरेना ने शुरू से ही मैच पर अपना कब्जा बनाना शुरू कर दिया था, और वे पहले सेट में एक समय पर 5-1 से आगे थीं। लेकिन गैसपेरियन ने उनकी सर्विस तोड़ स्कोर को 5-2 कर दिया, लेकिन अंत में सेरेना ने पहला सेट 6-2 से अपने नाम किया।

    पहले सेट जैसी ही कहानी दूसरे सेट में भी रही। एक समय सेरेना 4-2 से आगे चल रही थीं, लेकिन उनकी सर्विस एक बार फिर से तोड़ दी गई। मगर अंत में उन्होंने मैच और सेट 6-4 से अपने नाम किया।

    अगले दौर में सेरेना का सामना 2017 की यूएस ओपन चैंपियन स्लोन स्टीफेंस से होगा। यह इन दोनों खिलाड़ियों के बीच सातवां मैच होगा। पिछले छह मैचों में सेरेना पांच बार जीतने में कामयाब रहीं हैं।

    स्टीफेंस ने दूसरे दौर के अपने मुकाबले में बेलारूस की ओल्गा गोवोर्त्सोव्हा को 6-2, 6-2 से मात दी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    आईएफएस ने पीएस और सीएस को कोर्ट में घसीटा

    Fri Sep 4 , 2020
    जबलपुर में टिम्बर कारोबारी से 45 लाख की कथित घूस का मामला भोपाल। जबलपुर में पांच साल पहले टिंबर कारोबारी से 45 लाख रुपए की कथित घूस की मांग करने वाले आईएफएस अजीत श्रीवास्तव ने वन विभाग के प्रमुख सचिव एवं मुख्य सचिव को कोर्ट में ले जाकर खड़े करने वाले हैं। श्रीवास्तव की याचिका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved