न्यूयॉर्क। अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। सेरेना ने टूर्नामेंट के पहले दौर में सीधे सेटों में हमवतन क्रिस्टी अहेन को 7-5, 6-3 से हराया।
इस जीत के साथ ही सेरेना ने अमेरिकी ओपन के इतिहास में सबसे अधिक एकल जीत (102) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। सेरेना को पहले सेट में कड़ी टक्कर मिली, लेकिन उन्होंने सेट को हाथ से नहीं जाने दिया और पहला सेट 7-5 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में भी दोनों खिलाड़ियों में कड़ी टक्कर हुई,लेकिन अंत मे सेरेना ने 6-3 से सेट के साथ मैच भी अपने नाम किया।
38 वर्षीय सेरेना ने आखिरी बार 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में ग्रैंड स्लैम जीता था। यह उनका 23 वां ग्रैंड स्लैम था। विलियम्स दूसरे दौर में 3 सितंबर को मार्गरीटा गैसपैरियन से भिड़ेंगे गैसपैरियन ने मोनिका पुइग को 6-3, 6-7, 6-0 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved