न्यूयॉर्क। भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोवालोव की जोड़ी अमेरिकी ओपन के पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।
बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी ने दूसरे दौर के मुकाबले में छठी सीड जोड़ी जर्मनी के केविन क्राविट्ज और अ्द्रिरयस माइस की जोड़ी को तीन सेटों तक चले संघर्ष में 4-6, 6-4,6-3 से पराजित किया। यह मुकाबला एक घंटे और 47 मिनट तक चला।
बोपन्ना और शापोवालोव ने पहले राउंड में शुक्रवार को अमेरिकी जोड़ी अनेर्स्ट एस्कोबेडो और नोह रुबिन को एक घंटे 22 मिनट में 6-2, 6-4 से हराया था। बोपन्ना और शापोवालोव का सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए हॉलैंड के जीन जूलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टेकाउ की जोड़ी से मुकाबला होगा।
बता दें कि भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल और युगल खिलाड़ी दिविज शरण की हार के बाद रोहन बोपन्ना एकमात्र भारतीय उम्मीद हैं। सुमित नागल एकल के दूसरे दौर में और दिविज शरण युगल के पहले दौर में हार गए थे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved