img-fluid

अमेरिकी ओपन : रोहन बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में

September 06, 2020

न्यूयॉर्क। भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोवालोव की जोड़ी अमेरिकी ओपन के पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।

बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी ने दूसरे दौर के मुकाबले में छठी सीड जोड़ी जर्मनी के केविन क्राविट्ज और अ्द्रिरयस माइस की जोड़ी को तीन सेटों तक चले संघर्ष में 4-6, 6-4,6-3 से पराजित किया। यह मुकाबला एक घंटे और 47 मिनट तक चला।

बोपन्ना और शापोवालोव ने पहले राउंड में शुक्रवार को अमेरिकी जोड़ी अनेर्स्ट एस्कोबेडो और नोह रुबिन को एक घंटे 22 मिनट में 6-2, 6-4 से हराया था। बोपन्ना और शापोवालोव का सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए हॉलैंड के जीन जूलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टेकाउ की जोड़ी से मुकाबला होगा।

बता दें कि भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल और युगल खिलाड़ी दिविज शरण की हार के बाद रोहन बोपन्ना एकमात्र भारतीय उम्मीद हैं। सुमित नागल एकल के दूसरे दौर में और दिविज शरण युगल के पहले दौर में हार गए थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

माफिया से निपटने के लिए वन विभाग खुद खरीदेगा रायफल

Sun Sep 6 , 2020
भोपाल। वनों में अवैध खनन एवं वन भूमि पर लगातार हो रहे कब्जे को हटाने पर माफिया द्वारा वन अमले पर हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में माफिया से निपटने के लिए वन विभाग अब खुद ही बंदूक खरीदेगा और जिला कलेक्टर लाइसेंस जारी करेंगे। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ)राजेश श्रीवास्तव ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved