न्यूयॉर्क। विश्व के तीसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने यूएस ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
दूसरी सीड थीम ने तीसरे सीड डेनिल मेदवेदेव को सीधे सेटों में 6-2, 7-6, 7-6 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
थीम ने पहला सेट आराम से जीत लिया, लेकिन वे एक समय पर दूसरे सेट में 2-4 से पिछड़ रहे थे। मगर, उन्होने शानदार फोरहैंड शॉट्स की बदौलत अंत में वह सेट टाई ब्रेकर में जीत लिया। तीसरे सेट में थीम 3-5 से पिछड़ रहे थे, मगर उन्होंने एक बार फिर शानदार वापसी करते हुए सेट और मैच को अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलियन ओपन के उपविजेता थीम अब अपने पहले ग्रैंडस्लैम खिताब को जीतने के लिए जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव का सामना करेंगे।
पांचवीं सीड ज्वेरेव ने पहले सेमीफाइनल में स्पेन के पाब्लो कर्रेनो बुस्ता को हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में जगह बनाई। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved