न्यूयॉर्क। भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोवालोव की जोड़ी मंगलवार को अमेरिकी ओपन के पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी को जीन-जूलियन रोजर और होरिया टेकाउ की डच-रोमानियाई जोड़ी ने शिकस्त दी। रोजर और टेकाउ की जोड़ी ने भारतीय-कनाडाई जोड़ी को 7-5,7-5 से शिकस्त दी। रोजर और टेकाउ अब सेमीफाइनल मुकाबले में मेट पैविक और ब्रूनो सोरेस की क्रोएशिया-ब्राजीली जोड़ी का सामना करेंगे।
पैविक और सोरेस की जोड़ी ने पिछले हफ्ते वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन के फाइनल में जेमी मरे और नील स्कूप्स्की को हराकर 6-2, 7-6 (4) से हराकर खिताब अपने नाम किया था। यह पहली बार है जब वे एक टीम के रूप में ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।
इससे पहले बोपन्ना-शापोवालोव ने दूसरे दौर के मुकाबले में जर्मन जोड़ी केविन क्रेटिज और एंड्रियास मिज़ को हराया था। पहला सेट हारने के बाद बोपन्ना और शापोवालोव ने अगले दो सेटों में वापसी करते हुए 4-6, 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की थी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved