• img-fluid

    यूएस ओपन से बाहर हुए सुमित नागल

  • September 04, 2020

    न्यूयॉर्क। भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को यूएस ओपन के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा है। नागल को विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम के खिलाफ 6-3, 6-3, 6-2 से हार कर बाहर होना पड़ा।

    दूसरी सीड थीम ने इस मुकाबले में कुल 7 ऐस मारे और अपनी पहली सर्विस के लगभग 75% अंक अपने नाम किए। अनुभवहीन नागल उनके सामने पूरे मुकाबले में कुछ खास कर नहीं पाए और इस शानदार जीत के साथ थीम ने अपना 27वां जन्मदिन भी मनाया।

    भारत के लिए यह सिर्फ दूसरा ही मौका था,जब किसी ग्रैंडस्लैम में कोई खिलाड़ी पुरुष एकल के दूसरे दौर तक पहुंचा था। नागल ने पहले दौर में अमेरिका के ब्रैडली क्लान को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई थी। इससे पहले, 2013 में सोमदेव देववर्मन यह उपलब्धि हासिल कर चुके थे।

    हार के बाद नागल ने कहा, “वह मुझसे कुछ स्तर आगे हैं। उनके पास बहुत सारा अनुभव है और वह जानते हैं कि ऐसे कोर्ट पर कैसे खेला जाता है। मैं हमेशा उनका पीछा कर रहा हूं। मुझे फोकस और अनुशासन के साथ मैच को शुरू करने की जरूरत है, और यह अनुभव केवल ज्यादा मैच खेलने से ही आएगा।”

    थीम को अब अगले दौर में 2014 के चैंपियन क्रोएशिया के मारिन सिलिक के खिलाफ खेलना है, जिन्होंने स्लोवाकिया के नॉर्बर्ट गोम्बोस को 6-3, 1-6, 7-6 (2), 7-5 से हराया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    यूएस ओपन: सेरेना विलियम्स ने तीसरे दौर में बनाई जगह

    Fri Sep 4 , 2020
    न्यूयॉर्क । 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। दूसरे दौर के मुकाबले में सेरेना ने 117वीं रैंक की मार्गरीटा गैसपेरियन को 6-2, 6-4 से हराकर बाहर कर दिया। छह बार की यूएस ओपन विजेता सेरेना ने शुरू से ही मैच पर अपना कब्जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved