न्यूयॉर्क। जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव यूएस ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में ज्वेरेव ने शानदार वापसी करते हुए स्पेन के पाब्लो कर्रेनो बुस्ता को 3-6, 2-6, 6-3, 6-4, 6-3 से हरा दिया।
मैच के पहले दो सेट गवाने के बाद ज्वेरेव बुरी तरह से पिछड़ रहे थे, लेकिन अंत में तीनों सेट जीतकर उन्होंने पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में अपनी जगह पक्की की। यह पहला मौका है जब ज्वेरेव दो सेट गवाने के बाद किसी मुकाबले में जीते हों।
मैच के बाद ज्वेरेव ने कहा, “मैं अपने पहले ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंच गया हूं, और यही बात मायने रखती है। लेकिन मैं ज्यादा खुश नहीं हो सकता, क्योंकि अभी में एक कदम और दूर हूं।”
इसी के साथ यह 1994 के बाद पहला मौका है जब किसी जर्मन खिलाड़ी ने यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनाई है।
ज्वेरेव अब फाइनल में ऑस्ट्रिया के नंबर दो सीड डोमिनिक थीम का सामना करेंगे, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में डेनिल मेदवेदेव को मात दी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved