डेस्क: अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर यमन के हूती संगठनों को आतंकवादी समूह के रूप में फिर से नामित किया है. सूचना के अनुसार हूती संगठन पिछले कई महीनों से अमेरिका और ब्रिटेन की जहाजों पर मिसाइल से हमला कर रहे थे, इसके बाद अमेरिका एक बार फिर हूती संगठनों को आतंकी समूह के तौर पर नामित किया है.
US सेंट्रल कमांड ने गुरुवार को बताया कि यूएस कोस्ट गार्ड ने हूती-नियंत्रित एक जहाज को भी जब्त किया है. यह जहाज ईरानी मूल का बताया गया है और यह यमन के लिए जा रहा था. इस जहाज में अवैध रूप से हथियारों और सैन्य उपकरणों को भेजा जा रहा था. यूएस कोस्ट गार्ड ने 200 से अधिक पैकेज जब्त किए हैं. अमेरिका के सेंट्रल कमांड के मुताबिक हूती नियंत्रित जहाज में मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल, विस्फोटक, मिसाइल लांचिंग सिस्टम और कम्युनिकेशन से जुड़े सामान थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved