वाशिंगटन। नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री (PM) बनने के बाद अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन (Jake Sullivan) सोमवार यानी आज भारत (India) आएंगे। उनके साथ राज्य के उप सचिव कर्ट कैंपबेल और अन्य शीर्ष अधिकारी भी आएंगे। सुलिवन नई दिल्ली में क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉलीज (ICET) की दूसरी बैठक में भाग लेंगे। इस दौरान वह पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) से मुलाकात करेंगे। वहीं, सुलिवन का अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल (Ajit Doval) से भी मिलने का कार्यक्रम है।
बता दें कि सुलिवन पहले फरवरी में भारत आने वाले थे, लेकिन अमेरिकी प्रतिबद्धताओं के कारण यह संभव नहीं हुआ। इसलिए वार्षिक समीक्षा बैठक 17-18 जून के लिए पुनर्निर्धारित की गई थी। इस बैठक के बाद दोनों देश एक संयुक्त बयान देंगे, जिसमें आईसीईटी तंत्र की प्रगति और महत्व पर जोर दिया जाएगा। द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पश्चिम एशिया की स्थिति पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।
स्विटजरलैंड से सीधे भारत आएंगे सुलिवन
बर्गेनस्टॉक में, स्विट्जरलैंड द्वारा आयोजित यूक्रेन शांति शिखर सम्मेलन के मौके पर सुलिवन ने रविवार को पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह iCET पहल की दूसरी बैठक के लिए स्विट्जरलैंड से सीधे भारत की यात्रा करेंगे। इससे पहले, 6 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की चुनावी जीत पर बधाई दी। इस संबंध में व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर जानकारी दी।
वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने पर जोर दिया
व्हाइट हाउस के बयान में कहा, राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी। दोनों नेताओं ने अमेरिका-भारत व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया। साथ ही विश्वसनीय, रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी सहित साझा अमेरिकी-भारत प्राथमिकताओं पर नई सरकार को शामिल करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन की नई दिल्ली की आगामी यात्रा पर भी चर्चा की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved