• img-fluid

    US: रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव में निक्की हेली ने रचा इतिहास, ट्रंप के खिलाफ दर्ज की पहली जीत

  • March 04, 2024

    वाशिंगटन (Washington)। निक्की हेली (Nikki Haley) ने रिपब्लिकन प्राइमरी के चुनाव (Republican primary elections) में अपनी पहली जीत (First Victory) दर्ज की है। निक्की हेली (Nikki Haley) ने रविवार को कोलंबिया (Colombia) में हुए प्राइमरी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को हराकर 2024 की अपनी पहली जीत दर्ज की। अब सभी की निगाहें मंगलवार को होने वाले प्राइमरी चुनाव पर है, जिनमें निक्की हेली को कई डेलिगेट्स का समर्थन मिलने की उम्मीद है। वहीं किसी रिपब्लिकन प्राइमरी इलेक्शन में जीत दर्ज करने वाली निक्की हेली (Nikki Haley) अमेरिकी इतिहास में पहली महिला बन गई हैं।


    निक्की हेली की पहली जीत
    अब तक हुए प्राइमरी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज करते आए हैं। हालांकि कोलंबिया में उन्हें झटका लगा है। इसके बावजूद ट्रंप की अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दावेदारी सबसे मजबूत है। मंगलवार को 16 राज्यों में प्राइमरी चुनाव होने हैं और मंगलवार को ट्रंप और निक्की हेली के बीच के मुकाबले की स्थिति साफ हो सकती है। कई हार के बावजूद निक्की हेली ने राष्ट्रपति पद की दावेदारी से हटने से इनकार कर दिया था। अब पहली जीत मिलने से यकीनन उनकी प्रचार टीम को नई ऊर्जा मिलेगी। निक्की हेली को कोलंबिया में सभी 19 डेलिगेट्स का समर्थन मिला।

    मंगलवार को इन राज्यों में होने हैं रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव
    शनिवार को ही डोनाल्ड ट्रंप ने मिजुरी, इडाहो और मिशिगन प्राइमरी चुनाव में जीत दर्ज की थी। ट्रंप को 244 डेलिगेट्स का समर्थन मिल चुका है और राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए 1215 डेलिगेट्स का समर्थन मिलना जरूरी है। वहीं निक्की हेली को 24 डेलिगेट्स का समर्थन मिल चुका है। मंगलवार को अलबामा, अलास्का, अरकंसास, कैलिफोर्निया, कोलोराडो, मेन, मैसाच्युसेट्स, मिनेसोटा, नॉर्थ कैरोलाइना, ओकलाहोमा, टेनेसी, टेक्सास, उटा, वेर्मोन्ट, वर्जीनिया में प्राइमरी चुनाव होने हैं। ट्रंप अब तक आयोवा, न्यू हैंपशायर, नेवादा, यूएस वर्जिन आइलैंड्स, साउथ कैरोलाइना, मिशिगन, मिजुरी और इडाहो में जीत चुके हैं और जिस तरह की रिपब्लिकन समर्थकों में उनकी लोकप्रियता है, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि नवंबर में होने वाले आम चुनाव में जो बाइडन का मुकाबला डोनाल्ड ट्रंप से ही हो सकता है।

    Share:

    दक्षिण चीन सागर को लेकर आमने-सामने आए चीन और फिलीपींस, एक दूसरे पर किया पलटवार

    Mon Mar 4 , 2024
    बीजिंग (Beijing) । दक्षिण चीन सागर (South China Sea) को लेकर एक बार फिर चीन और फिलीपींस (China and Philippines) आमने-सामने आ गए हैं। चीन के दूतावास ने रविवार को फिलीपींस के राजदूत (Ambassador) द्वारा अमेरिका (America) में दिए गए बयानों की कड़ी निंदा की और कहा कि उन्होंने बुनियादी तथ्यों की अवहेलना की है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved