• img-fluid

    अमेरिका की नौसेना के सैन डिएगो बेस पर आग लगी, 21 लोग घायल

  • July 13, 2020


    वॉशिंगटन । अमेरिका के कैलीफोर्निया में नौसेना के सैन डिएगो बेस पर तैनात यूएसएस बोनहोमे रिचर्ड पर आग लगने से कम से कम 21 लोग घायल हो गए हैं। नौसेना के जमीनी बलों ने बताया कि ”एक स्थानीय अस्पताल में सत्रह सैनिकों और चार नागरिकों का इलाज किया जा रहा है। वे सभी खतरे से बाहर है। जहाज पर सभी के साथ संपर्क किया गया और अग्निशमन दलों को आग बुझाने में मदद करने के निर्देश दिए गए है।

    इससे पहले नौसेना की रिपोर्ट में बताया गया था कि मामूली रूप से घायल 18 सैनिकों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है। आग रविवार को स्थानीय समयानुसार करीब 8:30 बजे लगी। नौसेना के अनुसार सैन डिएगो बेस पर तैनात दो अन्य जहाज मिसाइल विध्वंसक यूएसएस फिट्जगेराल्ड और यूएसएस रसेल को आग से दूर ले जाने के निर्देश दिए है।

    यूएसएस बोनहोमे रिचर्ड पर कुल 160 नौसैनिक सवार थे। नियमित रखरखाव के दौरान जहाज पर आग लगी। जहाज पर चालक दल की संख्या करीब 1,000 है। नौसेना ने कहा कि रविवार को जहाज पर सवार सभी नाविकों को हटा दिया गया है। यूएसएस बोनहोमे पर आग के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय मीडिया के अनुसार जहाज पर विस्फोट हुआ था।

    Share:

    राजस्‍थान में सियासी संकट- पायलट का दावा कांग्रेस के 30 और कुछ निर्दलीय विधायक उनके साथ

    Mon Jul 13 , 2020
    जयपुर । राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त के प्रकरण में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के मामला दर्ज करने के बाद से ही प्रदेश की राजनीति में हलचल मची हुई है। उपमुख्यमंत्री पायलट ने बगावती तेवर अख्तियार कर लिए हैं। अपने अधिकारिक वाट्सएप ग्रुप में पायलट ने लिखा है कि वे सोमवार को कांग्रेस विधायक दल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved