वॉशिंगटन। अमेरिकी नौसेना (US Navy) के एक परमाणु इंजीनियर(nuclear engineer) और उसकी पत्नी को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार(arrested for espionage) किया गया है। आरोप है कि उन्होंने गोपनीय सूचनाओं को बेचने का प्रयास (attempt to sell confidential information) किया था। अमेरिकी न्याय विभाग (US Department of Justice) ने इसकी जानकारी दी है। अदालती दस्तावेज के अनुसार जोनाथन टोएबे (Jonathan Toebe) और उनकी पत्नी डायना टोएबे (Diana Toebe) को परमाणु ऊर्जा अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
दस्तावेजों के अनुसार उन पर परमाणु ऊर्जा से चलने वाले युद्धपोतों के डिजाइन को एक ऐसे व्यक्ति के हाथों बेचने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया जिसे वे एक विदेशी शक्ति का प्रतिनिधि मानते थे। एफबीआई का कहना है कि अप्रैल 2020 में टोएबे ने एक ‘विदेशी सरकार’ को नौसेना के दस्तावेजों का एक पैकेज भेजा और लिखा कि वह वर्जीनिया-क्लास न्यूक्लियर सबमरीन रिएक्टरों की जानकारी बेचने में रूचि रखता है।
न्याय विभाग ने बताया कि ‘डेड ड्रॉप’ में एक मेमोरी कार्ड रखने के बाद टोएबे को शनिवार को वेस्ट वर्जीनिया में उनकी पत्नी के साथ गिरफ्तार किया गया। टोएबे की पत्नी डायना एक टीचर हैं। उसने मेमोरी कार्ड को पीनट बटर सैंडविट, च्यूइंग गम पैकेट जैसी चीजों में छिपाए थे। टोएबे ने नौसेना संचालन के प्रमुख के कार्यालय में 15 महीने तक काम किया था। वह 2012 से नौसैनिक परमाणु प्रणोदन पर कार्यरत था।
टोएबे ने एक मैसेज में कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि अगर कभी वह पकड़े गए तो विदेशी सरकार उन्हें और उनके परिवार को निकाल लेगी। इस स्थिति के लिए हमारे पास पासपोर्ट और पैसे अलग रखे थे। विदेशी सरकार के प्रतिनिधि के रूप में प्रस्तुत एक अंडरकवर एफबीआई एजेंट ने टोएबे से संपर्क किया और खुफिया सूचना के बदले क्रिप्टोकरेंसी में हजारों डॉलर का भुगतान करने का वादा किया। यह डील क्रिप्टो में 100,00 डॉलर पर तय हुई। पकड़े जाने से पहले उन्हें 70,000 डॉलर का भुगतान किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved