नई दिल्ली: अमेरिकी कांग्रेस सदस्य इल्हान उमर विभिन्न मुद्दों पर अपने भारत विरोधी रुख के लिए जानी जानी हैं. उन्होंने अब भारत-कनाडा विवाद पर टिप्पणी की है. इल्हान ने कहा कि अमेरिका को सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की कथित भूमिका की कनाडाई जांच का पूरा समर्थन करना चाहिए. डेमोक्रेट नेता ने एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘हम इस बारे में ब्रीफिंग का भी अनुरोध कर रहे हैं कि क्या संयुक्त राज्य अमेरिका में भी इस तरह के ऑपरेशन हुए हैं?’
राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इल्हान उमर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा मामला है, तो एक भारतीय सांसद के रूप में, वह विदेश मंत्रालय से इस बात की जांच करने का आग्रह करेंगी कि इल्हान उमर ने 2022 में पाकिस्तान के फंड पर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का दौरा कैसे किया.’
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने लिखा, ‘बैठ जाइए मैडम प्रतिनिधि. अगर ऐसा ही मामला है, तो एक भारतीय सांसद के रूप में मैं विदेश मंत्रालय से आग्रह करती हूं कि वह इस बात की जांच शुरू करे कि संयुक्त राज्य अमेरिका में एक निर्वाचित प्रतिनिधि पाकिस्तान द्वारा वित्त पोषित पीओके यात्रा के माध्यम से जम्मू-कश्मीर की शांति में कैसे हस्तक्षेप कर रहा है.’
इल्हान उमर ने 2022 में पाकिस्तान का दौरा किया था. उन्होंने शहबाज शरीफ और तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की और पीओके स्थित मुजफ्फरबाद का भी दौरा किया था. भारत ने इसे संकीर्ण सोच वाली राजनीति बताया था और उमर की पीओके यात्रा की निंदा की थी. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इल्हान उमर की यात्रा को पाकिस्तानी सरकार ने प्रायोजित किया था, जिसमें उनका रहना और खाना भी शामिल था. इल्हान उमर उन सांसदों में से एक थीं, जिन्होंने पीएम मोदी की अमेरिका की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा के दौरान अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में उनके संबोधन का बहिष्कार किया था.
हाल ही में, पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लोम ने पीओके में गिलगित बाल्टिस्तान की निजी यात्रा की, जिससे एक नया विवाद पैदा हो गया. भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने इस यात्रा की तुलना जी20 बैठकों के दौरान कश्मीर दौरे पर आए अमेरिकी प्रतिनिधियों से की. गार्सेटी ने कहा, ‘पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत पर प्रतिक्रिया देना मेरी जगह नहीं है, लेकिन वह पहले भी इन जगहों पर जाते रहे हैं और जाहिर तौर पर जी20 के दौरान जम्मू-कश्मीर में हमारे प्रतिनिधिमंडल में भी शामिल थे.’
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका का आरोप लगाया था, जिसे भारत ने सिरे से खारिज कर दिया था. इस मुद्दे पर अमेरिका ने कहा है कि वह जांच के पक्ष में है और चाहता है भारत जांच में सहयोग करे. इस मामले में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, ‘हमने कनाडा से कहा है कि यह भारत की नीति नहीं है.’ जबकि नई दिल्ली ने कहा है कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के संबंध में कोई विशेष जानकारी कनाडा सरकार द्वारा साझा नहीं की गई थी, ट्रूडो ने दावा किया कि सबूत हफ्तों पहले साझा किए गए थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved