img-fluid

US की मॉर्डना कंपनी ने पंजाब सरकार को सीधे Vaccine देने से किया इनकार, जाने क्‍या कहा ?

May 24, 2021

चंडीगढ़ । कोरोना के कहर को कम करने के लिए वैक्सीनेशन (vaccination in india) को ही एक मात्र उपाय की तरह देखा जा रहा है। वहीं कई राज्यों वैक्सीन की कमी की बात जाहिर की है। इसी बीच अमेरिका की कोविड-19 टीका निर्माता कंपनी मॉडर्ना (moderna coronavirus vaccine) ने सीधे पंजाब सरकार (punjab government) को टीका भेजने से इनकार करते हुए कहा है कि उसका केवल केंद्र सरकार के साथ व्यवहार है। यह जानकारी रविवार को राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

वैक्सीन के लिए पंजाब के नोडल अधिकारी विकास गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के निर्देश के मुताबिक सभी टीका निर्माताओं से सीधे तौर पर टीका खरीदने के लिए संपर्क किया गया जिनमें स्पूतनिक V, फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एवं जॉनसन शामिल हैं।


भारत सरकार से करेंगे डील- मॉडर्ना
नोडल अधिकारी विकास गर्ग ने कहा कि मॉडर्ना की तरफ से जवाब आया है जिसमें कंपनी ने राज्य सरकार के साथ समझौता करने से इंकार कर दिया है। पंजाब सरकार ने बयान जारी कर कहा कि मॉडर्ना की नीति के मुताबिक, वह भारत सरकार के साथ व्यवहार रखती है न कि राज्य सरकार या किसी निजी पक्ष के साथ।

वैक्सीन की कमी से रोकना पड़ा था दूसरे चरण का टीकाकरण
इससे पहले मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी संभावित स्रोतों से टीका खरीदने के लिए वैश्विक स्तर पर निविदा जारी करने की संभावना तलाशें ताकि राज्य के लोगों का जल्द से जल्द कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण किया जा सके। गौरतलब है कि टीके की खुराकें उपलब्ध नहीं होने के कारण पंजाब को पहले और दूसरे चरण की श्रेणी में टीकाकरण रोकना पड़ा था।

Share:

300 साल पहले आई थी कोरोना जैसी महामारी, खात्‍मे में लगे 280 साल

Mon May 24 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना (Corona) ने पूरी दुनिया में कोहराम मच रखा है. इस महामारी (Pandemic) की वजह से अब तक करोड़ों लोगों की जान जा चुकी है लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ यही महामारी (Pandemic) मानव जाति के लिए संकट(Crisis) बनी हो इससे पहले भी पृथ्वी पर मनुष्यों ने भयावह महामारी(Pandemic) का सामाना किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved