• img-fluid

    पाकिस्तान यात्रा के दौरान दाऊद का मुद्दा उठाएंगे अमेरिकी मंत्री, नशा तस्करी को लेकर भी करेंगे चर्चा

  • July 02, 2022

    वाशिंगटन । इंटरनेशनल नारकोटिक्स एंड लॉ एनफोर्समेंट अफेयर्स (International Narcotics and Law Enforcement Affairs) के सहायक मंत्री टॉड रॉबिन्सन (Todd Robinson) पाकिस्तान (Pakistan) के दौरे पर अंडरवर्ल्ड सरगना डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) का मुद्दा उठाएंगे। वह चार दिनी यात्रा में अमेरिका-पाक सहयोग के अलावा नशीले पदार्थ, लैंगिक मुद्दे, अंतरराष्ट्रीय अपराध व सीमा सुरक्षा पर भी बात करेंगे।


    रॉबिन्सन द्वारा कराची स्थित दाऊद इब्राहिम के अंतरराष्ट्रीय आपराधिक और नशीले पदार्थों के नेटवर्क का मुद्दा उठाने संबंधी सवाल के जवाब में अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, पाकिस्तान के साथ वे अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध और नशीले पदार्थों की तस्करी का मुद्दा उठाएंगे।

    ग्लोबल स्ट्रेट व्यू की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारी ने कहा, हम हर मौके पर ऐसे मुद्दे उठाते हैं। अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने दाऊद इब्राहिम को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है।

    ब्रिटेन-यूरोप में फैला है रैकेट
    दाऊद का रैकेट ब्रिटेन व पश्चिमी यूरोप में बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों की स्मगलिंग में शामिल है। वह भारत को अस्थिर करने के मकसद से आतंकियों को हमले के लिए धन मुहैया कराता है। उसका अंतरराष्ट्रीय अपराध सिंडिकेट (डी कंपनी) भारत, पाकिस्तान और यूएई में फैला है जो नशा तस्करी, अवैध वसूली और हत्याओं को अंजाम देता है। दाऊद 1993 के मुंबई हमलों में भी शामिल रहा है जिसमें 257 लोगों की मौत हो गई थी।

    Share:

    करेंसी नोटो का हेल्थ चेकअप करेगा आरबीआई, 11 मानक तय

    Sat Jul 2 , 2022
    कानपुर। रिजर्व बैंक (reserve Bank) ने फिटनेस जांच (fitness test) अनिवार्य करते हुए नोटों की सेहत (health of notes) के 11 मानक तय (11 standards set) किए हैं। बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वे नोट सार्टिंग मशीनों की जगह नोट फिटनेस सार्टिंग मशीनें इस्तेमाल करें। जो इन मानकों पर नोटों की फिटनेस परखेंगी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved