नई दिल्ली । अमेरिका (America) के मिल्वौकी शहर (Milwaukee City) में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। 20 वर्षीय शख्स ने अपने 8 महीने के नवजात बेटे (Newborn son) को सिर्फ इसलिए दीवार पर पटक दिया क्योंकि वह वीडियो गेम (Video Games) हार गया था। इस सनसनीखेज घटना में पीड़ित की मां या आरोपी की पत्नी की कंप्लेन के आधार पर पुलिस ने ऐक्शन लिया है। महिला का कहना था कि उस वक्त वह घर पर मौजूद नहीं थी। जब वह घर पहुंची तो बेटे के सिर पर गंभीर चोट आई थी। बच्चे के जिंदा बचने की संभावना बेहद कम है। पुलिस का कहना है कि अगर बच्चे की मौत हो जाती है तो आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार, नवजात का सिर दीवार से टकराने के बाद बुरी तरह जख्मी है। बच्चे के सिर पर गंभीर अंदरूनी चोट लगी है। मिल्वौकी सहायक जिला अटॉर्नी मैडलिन विट्टे ने कहा, “आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। यह संभवतः एक हत्या हो सकती है। यह एक मासूम शिशु के खिलाफ हिंसा का एक गंभीर स्तर है, जिसे कई चोटें आई हैं।”
पुलिस के अनुसार, आरोपी वाइट टीवी पर बास्केटबॉल गेम NBA 2K खेल रहा था। गेम में वह लगातार हार रहा था, इससे वह बौखला गया और बच्चे को दीवार पर पटक दिया। दीवार पर बच्चे का सिर लगा और वह बुरी तरह जख्मी हो गया। बच्चा अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे के शरीर में सात जगहों पर फ्रैक्चर है।
फिलहाल आरोपी को 100000 डॉलर की नकद जमानत पर रखा गया है। अगर वह दोषी पाया जाता है, तो उसे 62 साल तक जेल में रहना होगा और अगर उसका बेटा जीवित नहीं रहता है, तो उसकी सजा की अवधि बढ़ जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved