मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शुरुआती सत्र में अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड तेजी के चलते घरेलू बाजार रिकॉर्ड स्तरों पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई सेंसेक्स 193.40 अंक ऊपर 44,716.42 पर और निफ्टी 63.15 अंक ऊपर 13,118.30 पर कारोबार कर रहा है। बाजार की तेजी को बैंकिंग शेयर लीड कर रहे हैं। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 278 अंकों की बढ़त है।
ऑटो और मेटल सेक्टर में भी तेजी है। वहीं, आईटी इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी में सरकारी कंपनी ओएनजीसी का शेयर 4 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है। टाटा मोटर्स का शेयर भी 2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। डॉ. रेड्डीज और एचडीएफसी लाइफ के शेयर भी 1-1 प्रतिशत की तेजी है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved