वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) के कई इलाके फिलहाल तूफान से बेहाल हैं। इडालिया तूफान (Idalia Storm) अमेरिका के बिग बेंड क्षेत्र (Big Bend area) में पहुंच गया है। इस वजह से अमेरिका की 1000 से अधिक उड़ानें रद्द (More than 1000 flights cancelled) हो गईं हैं। अमेरिकी मीडिया के अनुसार, इडालिया अब कमजोर पड़ा रहा है।
इन एरयलाइंस की उड़ानें रद्द
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटवेयरडॉटकॉम के अनुसार, दोपहर 12 बजे तक साउथवेस्ट एयरलाइंस ने अपनी 220 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं। वहीं, डेल्टा एयरलाइंस ने 157 उड़ानें रद्द की जबकि, करीब 2 हजार हवाईजहाजों से देरी से उड़ान भरी। टाम्पा, क्लियरवॉटर और टेलहसी के हवाईअड्डे भी बंद हैं।
राष्ट्रपति बाइडन भी कर सकते हैं समायोजित
इडालिया के कारण राष्ट्रपति जो बाइजन भी अपनी यात्राएं समायोजित कर सकते हैं। बुधवार को बाइडन ने व्हाइट हाउस में कहा कि इडालिया के कारण उन्हें अपने व्यक्तिगत और औपचारिक यात्रा कार्यक्रम को समायोजित करना पड़ सकता है। उनका कहना है कि उन्होंने तूफान की चपेट में आने वाले सभी संभावित प्रभावित राज्यों के राज्यपालों से बात की है। बाइडन ने उन्हें आश्वस्त किया है कि संघीय सरकार आवश्यक सहायता प्रदान करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved