• img-fluid

    US: खालिस्तान समर्थकों ने मंदिर में तोड़फोड़ कर दीवारों पर लिखे भारत-विरोधी नारे

  • December 24, 2023

    वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (California) में स्थित नेवार्क में खालिस्तानी कट्टरपंथियों (pro-Khalistan graffiti) की एक और शर्मनाक हरकत (shameful act) सामने आई है। यहां कुछ शरारती तत्वों ने एक मंदिर में तोड़फोड़ (temple vandalism) की। इतना ही नहीं इन लोगों ने मंदिर की दीवारों पर भारत-विरोधी नारे (Anti-India slogans on temple walls) लिख दिए। इस घटना का कैलिफोर्निया पुलिस ने संज्ञान लिया है और मामले में जांच बिठा दी है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है।


    क्या बोले विदेश मंत्री?
    विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, “मैंने इस घटना को देखा है। कट्टरपंथी, अलगाववादी और ऐसी किसी भी ताकत को बिल्कुल भी जगह नहीं दी जानी चाहिए। अमेरिका में हमारे वाणिज्य दूतावास ने इस मामले पर सरकार से शिकायत की है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।”

    बताया गया है कि जिस मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया है, वह वॉशिंगटन डीसी से 100 किमी दूर स्थित है। हिंदू अमेरिकी फाउंडेशन की तरफ से सोशल मीडिया पर साझा तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि इस मंदिर की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे हैं। इतना ही नहीं मंदिर के बोर्ड पर भी भारत-विरोधी चित्रकारी की गई है। हिंदू-अमेरिकी संस्थान ने इस घटना की हेट क्राइम (नफरती अपराध) के तौर पर जांच की मांग की है।

    उत्तरी अमेरिका और कनाडा में खालिस्तानियों के निशाने पर मंदिर
    गौरतलब है कि उत्तरी अमेरिका और कनाडा में सक्रिय कुछ खालिस्तान समर्थक संगठन लगातार हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। खासकर कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में इसी साल अगस्त में स्वामीनारायण मंदिर को निशाना बनाया गया था। मंदिर के गेट पर खालिस्तान जनमत संग्रह के पोस्टर लगा दिए गए, जिन पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की भी तस्वीर लगी है। पोस्टर में लिखा गया था कि ‘कनाडा 18 जून की हत्या की घटना में भारत की भूमिका की जांच कर रहा है।’

    भारतीय वाणिज्य दूतावास ने की घटना की निंदा
    स्वामीनारायण मंदिर में हुई घटना को लेकर सैन फ्रैंसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने बयान जारी किया। इसमें घटना की कड़ी निंदा की गई। दूतावास ने कहा कि इस तरह की घटनाएं भारतीय समुदाय की भावनाओं को आहत करने वाली हैं। हमने मामले में जल्द से जल्द जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

    Share:

    महंगे iPhone में मिलने वाला फीचर अब एंड्रॉइड में भी, स्मार्टफोन कंपनियों ने सेट किया नया ट्रेंड

    Sun Dec 24 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। स्मार्टफोन कंपनियों (smartphone companies) ने एक नया ट्रेंड सेट (new trend set) किया है और वे अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स (premium smartphones) में 7 से 8 साल तक का OS सपोर्ट दे रही हैं. यानि अगर आप पैसा खर्च कर के कोई प्रीमियम फोन ले रहे हैं तो इसे आप आराम से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved