वाशिंगटन (washington)। दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को (san francisco) जा रही एयर इंडिया की उड़ान AI173 के एक इंजन में मंगलवार को तकनीकी खराबी (technical fault) आ जाने के कारण पायलट ने तुरंत नजदीकी रूस (Russia) के मगदान हवाई अड्डे से संपर्क किया और उड़ान को डायवर्ट करने की इजाजत मांगी। इसके बाद विमान को सुरक्षित रूप से उतारा गया। इस बीच, अमेरिका भी स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है।
बता दें कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली निजी विमानन कंपनी ने कल शाम एक बयान में कहा कि दिल्ली से उड़ान संख्या एआई173 को इंजन में खराबी के कारण मंगलवार को रूस के मगदान की ओर मोड़ दिया गया। 216 यात्रियों और 16 चालक दल को लेकर विमान सुरक्षित उतरा।
पटेल ने कहा कि विमान ने उड़ान अमेरिका आने के लिए भरी थी। इसलिए, निश्चित रूप से संभावना है कि इसमें अमेरिका के नागरिक भी हैं। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया से लगातार बातचीत चल रही है। पटेल ने कहा कि मेरी समझ से यात्रियों के लिए एक अन्य विमान को उपलब्ध कराया जा रहा है।
यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एयर इंडिया 7 जून को मगदान से सैन फ्रांसिस्को के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था करेगी। इस विमान से AI173 के सभी यात्री और चालक दल रवाना होंगे। सभी फिलहाल मगदान के स्थानीय होटलों में ठहरे हुए हैं। वहां के अधिकारी यह सुनिश्चित करने के हमारा पूरा सहयोग कर रहे हैं कि यात्री सुरक्षित रूप से जल्द से जल्द अपने गंतव्य तक पहुंचें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved