img-fluid

US : भगवद गीता पर हाथ रखकर काश पटेल ने ली FBI डायरेक्टर पद की शपथ

  • February 22, 2025

    वॉशिंगटन. भारतवंशी (Indian Origin) और डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) के वफादार काश पटेल (Kash Patel) ने शनिवार को अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (FBI) के निदेशक के पद की शपथ ली. इस दौरान उन्होंने गीता (Bhagavad Gita) पर हाथ रखकर पद की जिम्मेदारी संभाली. पटेल एफबीआई का नेतृत्व करने वाले नौवें व्यक्ति बने हैं.

    शपथ ग्रहण समारोह वॉशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस परिसर के आइजनहावर एग्जीक्यूटिव ऑफिस बिल्डिंग में आयोजित किया गया. अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी ने उन्हें पद की शपथ दिलाई.


    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने काश पटेल की नियुक्ति की सराहना की और एफबीआई एजेंटों के बीच उनकी लोकप्रियता को इसका कारण बताया. ट्रंप ने कहा कि मैं काश पटेल को इसलिए पसंद करता हूं और इस पद पर नियुक्त करना चाहता था क्योंकि एजेंसी के एजेंट उनका सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि वह इस पद पर अब तक के सबसे बेहतरीन व्यक्ति साबित होंगे. उनकी नियुक्ति बेहद आसान रही. वह मजबूत और दृढ़ विचारों वाले हैं. ट्रे गौडी ने भी उनकी तारीफ की और कहा कि लोग काश पटेल की काबिलियत को समझ नहीं पाते.

    सीनेट में 51-49 से मिली मंजूरी
    काश पटेल की नियुक्ति को अमेरिकी सीनेट से 51-49 मतों के अंतर से मंजूरी मिली. हालांकि, दो रिपब्लिकन सीनेटर- सुसान कॉलिन्स (मेन) और लिसा मुर्कोव्स्की (अलास्का) ने डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर उनके खिलाफ मतदान किया.

    डेमोक्रेट्स ने जताई ये चिंता
    काश पटेल पूर्व में एक आतंकवाद विरोधी अभियोजक और रक्षा सचिव के चीफ ऑफ स्टाफ रह चुके हैं, वह एफबीआई की आलोचना करते रहे हैं. उनकी नियुक्ति को लेकर डेमोक्रेट्स ने चिंता जताई है कि उनके नेतृत्व में एजेंसी की स्वायत्तता प्रभावित हो सकती है. काश पटेल ने क्रिस्टोफर रे की जगह ली है, जिन्हें 2017 में ट्रंप ने नियुक्त किया था, लेकिन बाद में उनके साथ मतभेद हो गए थे और उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.

    10 साल का होता है एफबीआई निदेशकों का कार्यकाल
    एफबीआई निदेशकों का कार्यकाल आमतौर पर 10 साल का होता है, ताकि राजनीतिक हस्तक्षेप से बचा जा सके. लेकिन काश पटेल की ट्रंप के साथ करीबी को देखते हुए इस पर सवाल उठ रहे हैं. सीनेटर एडम शिफ ने कहा कि एफबीआई को डोनाल्ड ट्रंप की निजी सेना नहीं बनना चाहिए.

    Share:

    पाकिस्तान उच्‍चायोग ने 154 भारतीय श्रद्धालुओं को कटासराज मंदिर जाने के लिए वीजा किया जारी

    Sat Feb 22 , 2025
    नई दिल्‍ली । दिल्ली में स्थित पाकिस्तान उच्चायोग (Pakistan High Commission) ने 154 भारतीय तीर्थयात्रियों (Indian Pilgrims) को पाकिस्तान यात्रा (Pakistan trip) के लिए वीजा (Visa) जारी किया है, जिससे वो पंजाब प्रांत में स्थित श्री कटासराज मंदिरों की यात्रा कर सकेंगे. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान-भारत धार्मिक स्थलों की यात्रा प्रोटोकॉल 1974 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved