• img-fluid

    US: कमला हैरिस ने हत्या के प्रयास के बाद डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर की बात

  • September 18, 2024

    वाशिंगटन। फ्लोरिडा (Florida) स्थित गोल्फ क्लब (Golf Club) के बाहर रविवार दोपहर अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की हत्या के प्रयास के बाद मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) को उनकी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस (Kamala Harris) ने उनसे फोन (phone) पर बातचीत की। इस दौरान कमला हैरिस ने कहा कि वह आभारी हैं कि ट्रंप सुरक्षित हैं।

    व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने दोनों नेताओं के बीच बातचीत को सौहार्दपूर्ण और संक्षिप्त बताया। अधिकारी ने कहा, ‘उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने दोपहर को पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को सीधे बात करने के लिए फोन किया। कहा कि वह उनके सुरक्षित होने की आभारी हैं।’


    इससे पहले रविवार को, कमला हैरिस ने कहा था कि वह खुश हैं कि फ्लोरिडा गोल्फ क्लब के पास कथित गोलीबारी के बाद डोनाल्ड ट्रंप सुरक्षित हैं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने एक्स पर लिखा, ‘मुझे पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप और फ्लोरिडा में उनकी संपत्ति के पास गोलीबारी की रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी गई है। मुझे खुशी है कि वह सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा, अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।’

    वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी ट्रंप के सुरक्षित होने पर राहत की सांस ली और कहा, उन्हें राहत मिली है कि उनके पूर्ववर्ती को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश में राजनीतिक हिंसा या किसी भी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। बाइडन ने सीक्रेट सर्विस की सतर्कता और ट्रंप को सुरक्षित रखने के लिए उसकी सराहना की। बाइडन ने आगे कहा कि एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।

    एक्स पर एक पोस्ट में बाइडन ने कहा, ‘मेरी टीम ने मुझे इस बारे में जानकारी दी है कि संघीय कानून प्रवर्तन ट्रंप की हत्या के प्रयास के रूप में क्या जांच कर रहा है। एक संदिग्ध हिरासत में है। मैं पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप और उनके आसपास के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सीक्रेट सर्विस और उनके कानून प्रवर्तन भागीदारों के काम की सराहना करता हूं।’ बाइडन ने आगे कहा कि उन्होंने अपनी टीम को निर्देश दिया है कि ट्रंप की सुरक्षा के लिए हर संभव सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित किए जाएं।

    बता दें कि ट्रंप की संपत्ति के बाहर गोलीबारी के आरोप में पकड़े गए संदिग्ध रेयान रॉथ ने अपने पास सीरियल नंबर मिटी हुई बंदूक रखी थी। सीक्रेट सर्विस ने अदालत से रॉथ को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के रिमांड मांगी है। इस मामले में 23 सितंबर को सुनवाई होगी। वहीं, अभियोग निर्धारित करने के लिए 30 सितंबर को सुनवाई की जाएगी। तब तक रेयान रॉथ जेल में रहेंगे।

    Share:

    नोएडा के एक ढाबाकर्मी का रोटी पर थूक लगाने का वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

    Wed Sep 18 , 2024
    नोएडा । राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) के दनकौर स्थित ढाबे (Dhaba) के कर्मचारी (worker) का तंदूर की रोटी (Tandoori Roti) पर थूक लगाने (spitting) का वीडियो सोमवार को वायरल (Video viral) हुआ। इससे स्थानीय लोगों में रोष फैल गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ढाबा बंद करा दिया। अदालत ने मंगलवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved