नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) 25 जुलाई (गुरुवार) को देश को संबोधित करेंगे. अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव (Presidential election) से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के बाद ये पहला मौका होगा जब डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) के नेता बाइडेन देश को संबोधित करेंगे.बाइडेन ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर दी है. उन्होंने लिखा, मैं ओवल ऑफिस से राष्ट्र को संबोधित करूंगा. इस दौरान मैं भविष्य की प्लानिंग के बारे में भी जानकारी दूंगा. कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए जाने के बाद 81 वर्षीय बाइडेन डेलावेयर स्थित अपने आवास पर क्वारंटीन हैं.
पिछले महीने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बाइडेन की डिबेट के बाद से उनके खिलाफ पार्टी में ही विरोध होने लगे थे. बराक ओबामा समेत कई नेताओं ने बाइडेन की उम्मीदवारी पर सवाल खड़े किए थे.जिसके बाद रविवार को बाइडेन ने अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का फैसला लिया था.
अपनी उम्मीदवारी से इनकार करते हुए बाइडेन ने कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया था. कमला हैरिस मौजूदा समय में अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं. हालांकि, इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा था कि वह अपना शेष कार्यकाल पूरा करेंगे, जो जनवरी में समाप्त होगा.
कमला हैरिस ने कहा- मैं ट्रंप को जरूर हराऊंगी
बाइडेन के पीछे हटने के 36 घंटे के भीतर ही कमला हैरिस ने अपना पार्टी का समर्थन जुटा लिया है. इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘मुझे मेरी पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए आवश्यक समर्थन हासिल करने पर गर्व है. अगले कुछ महीनों में मैं देश भर में यात्रा करूंगी और अमेरिकियों से हर मुद्दे पर बात करूंगी. मुझे विश्वास है कि मैं अपनी पार्टी और देश को एकजुट करने के साथ ही ट्रंप को हराउंगी.’
रिपोर्ट के अनुसार, बाइडेन की तरफ से समर्थन हासिल करने के बाद मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपने पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए करीब 10 घंटे तक लोगों से फोन पर बात की थी. इस दौरान हैरिस ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन से भी बात की. हिलेरी क्लिंटन ने हैरिस की तारीफ में एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए उन्हें अपना समर्थन दिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved