वाशिंगटन। राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने एक भाषण में दावा किया कि उन्हें कैंसर है। इसका वीडियो जब वायरल हुआ तो लोग चौंक गए। इसके बाद व्हाइट हाउस ने सफाई दी कि राष्ट्रपति पिछले दिनों की बात कर रहे थे। पद संभालने से पहले उन्हें मेलेनोमा त्वचा कैंसर हुआ था जिसका निदान हो चुका है।
बाइडन मैसाचुसैट्स के समरसेट में एक पूर्व कोयला खदान संयंत्र के दौरे पर भाषण दे रहे थे। तेल रिफाइनरियों से होने वाले उत्सर्जन के दुष्प्रभावों पर चर्चा करते हुए बाइडन ने डेलावेयर में अपने बचपन के घर को याद किया और कहा कि उन्हें और उनके साथ बड़े हुए तमाम लोगों को आज कैंसर है।
बाइडन ने कहा, पैदल चलने के बजाय मेरी मां हमें गाड़ी से ले जाती थी। गाड़ी पर खिड़की पर चिपके तेल को हटाने के लिए हमें वाइपर का इस्तेमाल करना पड़ता था। इसलिए मैं और मेरे साथ बड़े हुए तमाम लोगों को आज कैंसर है और इसी कारण लंबे समय तक डेलावेयर की कैंसर दर देश में सबसे ज्यादा रही।
बाइडन से पहले भी हो चुकी है गलतियां
राष्ट्रपति जो बाइडन अक्सर अपने भाषणों में गलतियां करते रहे हैं। कुछ दिनों पहले वह टीवी पर भाषण दे रहे थे। टेलीप्रॉम्टर देख बोलते हुए उन्होंने गलती से उस पर दिए निर्देश को भी भाषण का हिस्सा समझकर पढ़ दिया था। ट्विटर पर साझा वीडियो में वे यह कहते सुनाई दिए- एंड ऑफ कोट, रिपीट द लाइन।
सेना मानती है, पेलोसी की ताइवान यात्रा ठीक नहीं : बाइडन
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा (निचले सदन) की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा को लेकर राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि सैन्य अधिकारी मानते हैं कि इस वक्त उनकी ताइवान यात्रा ‘ठीक नहीं’ है। बाइडन ने पत्रकारों से यह टिप्पणी तब की जब एक दिन पहले चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पेलोसी आने वाले हफ्तों में ताइवान यात्रा की अपनी योजना पर आगे बढ़ती हैं, तो चीन ‘दृढ़ एवं कड़ी कार्रवाई’ करेगा। राष्ट्रपति ने कहा, मुझे लगता है कि सेना का मानना है कि फिलहाल यह अच्छा विचार नहीं है। लेकिन मैं नहीं जानता की स्थिति क्या है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved