वाशिंगटन (Washington)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (American President Joe Biden) अब अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव (America’s presidential election) नहीं लड़ेगे. उन्होंने खुद को आगामी राष्ट्रपति चुनाव से अलग (aside from the presidential election) कर लिया है. रविवार देर रात उन्होंने इसकी घोषणा (Announcement) की और देशवासियों के नाम एक चिट्ठी भी लिखी. इस चिट्ठी में उन्होंने अपने कार्यकाल और इस दौरान किए गए खास कार्यों का जिक्र किया साथ ही कहा कि, ‘मैं उन सभी के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे दोबारा निर्वाचित देखने के लिए इतनी मेहनत की है. मैं इस सारे काम में एक असाधारण भागीदार होने के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को धन्यवाद देना चाहता हूं और मैं अमेरिकी लोगों द्वारा मुझमें दिखाए गए विश्वास और भरोसे के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं।
आज अमेरिका दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्थाः जो बाइडेन
जो बाइडेन ने कहा कि, ‘पिछले साढ़े तीन वर्षों में, हमने एक राष्ट्र के रूप में बहुत प्रगति की है. आज अमेरिका दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था है. हमने अपने राष्ट्र के पुनर्निर्माण, वरिष्ठ नागरिकों के लिए दवाओं की लागत कम करने और रिकॉर्ड संख्या में अमेरिकियों के लिए सस्ती मेडिकल सेवाओं के विस्तार में ऐतिहासिक निवेश किया है. हमने विषाक्त पदार्थों के संपर्क में आए दस लाख पूर्व सैनिकों की बेहद जरूरी देखभाल की है।
अपने कार्यकाल का किया जिक्र
उन्होंने लिखा कि ’30 वर्षों में पहला गन सिक्योरिटी कानून पारित किया गया. सर्वोच्च न्यायालय में पहली अफ्रीकी अमेरिकी महिला को नियुक्त किया गया और दुनिया के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण जलवायु कानून पारित किया. नेतृत्व करने के लिए अमेरिका आज से बेहतर स्थिति में कभी नहीं रहा. मैं जानता हूं कि इसमें से कुछ भी आपके, अमेरिकी लोगों के बिना नहीं किया जा सकता था।
हमने सदी में एक बार आने वाली महामारी और महामंदी के बाद के सबसे खराब आर्थिक संकट पर काबू पाया. हमने अपने लोकतंत्र की रक्षा की है और हमने दुनिया भर में अपने गठबंधनों को पुनर्जीवित और मजबूत किया है. आपके राष्ट्रपति के रूप में सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और जबकि मेरा इरादा फिर से चुनाव लड़ने का रहा है, मेरा मानना है कि यह मेरी पार्टी और देश के सर्वोत्तम हित में है कि मैं खड़ा हो जाऊं और अपने शेष कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करूं, मैं उनसे बात करूंगा।
नागरिकों का जताया आभार
जो बाइडेन ने अमेरिकी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि, ‘इस सप्ताह के अंत में राष्ट्र मेरे निर्णय के बारे में अधिक विस्तार से बताएगा. फिलहाल, मैं उन सभी के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे दोबारा निर्वाचित देखने के लिए इतनी मेहनत की है. मैं इस सारे काम में एक असाधारण भागीदार होने के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को धन्यवाद देना चाहता हूं और मैं अमेरिकी लोगों द्वारा मुझमें दिखाए गए विश्वास और भरोसे के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं. मैं आज भी वही मानता हूं जो मेरा हमेशा से रहा है, कि ऐसा कुछ भी नहीं है जो अमेरिका नहीं कर सकता. हमें बस यह याद रखना है कि हम संयुक्त राज्य अमेरिका हैं।
ओबामा और पूर्व स्पीकर पेलोसी ने कमला हैरिस को दिया झटका, समर्थन से इनकार
इधर, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Former US President Barack Obama) और पूर्व हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी (House Speaker Nancy Pelosi) ने रविवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद की दौड़ से अलग होने के फैसले की तो प्रशंसा की, लेकिन 5 नवंबर को होने वाले चुनावों के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन करने से इनकार कर दिया है, जबकि ओबामा को कमला हैरिस का राजनीतिक गुरू माना जाता रहा है। बावजूद उन्होंने तुरंत हैरिस का समर्थन करने से इनकार कर दिया है।
बाइडेन के हटने से आसान होगी ट्रंप की राह? कैसे निकालेंगे कमला की काट
माना जा रहा है कि जो बाइडेन के समर्थन की वजह से कमला हैरिस का पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का आधिकारिक उम्मीदवार बनना लगभग तय हो चुका है। हालांकि, उन्हें अगले महीने शिकागो में होने वाले डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के दौरान पार्टी के प्रतिनिधियों द्वारा निर्वाचित होने की जरूरत है। बाइडेन के पास 3,896 प्रतिनिधि हैं, जबकि नामांकन जीतने के लिए 1,976 प्रतिनिधियों की ही दकरार है।
दूसरी तरफ कमला हैरिस ने पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का समर्थन तुरंत ही प्राप्त कर लिया है। इससे शिकागो में 19 अगस्त से शुरू होने वाले डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के दौरान प्रतिनिधि लड़ाई जीतना उनके लिए आसान होता दिख रहा है।
पिछले महीने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बहस में खराब प्रदर्शन और डेमोक्रेट्स के बढ़ते दबाव के बाद 81 वर्षीय जो बाइडेन ने रविवार को घोषणा की कि वह अगले राष्ट्रपति चुनाव से हट रहे हैं। हालांकि, उन्होंने 59 वर्षीय उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को नया डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनाने का समर्थन किया।
इस बीच, पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने राष्ट्रपति जो बाइडेन की उम्मीदवारी के बारे में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं के समक्ष निजी तौर पर चिंता व्यक्त की है। इससे पहले प्रतिनिधि सभा की पूर्व स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने बाइडेन को निजी तौर पर आगाह किया था कि अगर वह राष्ट्रपति पद की दौड़ से पीछे नहीं हटते हैं तो डेमोक्रेटिक पार्टी सदन में नियंत्रण हासिल करने की क्षमता खो सकती है।
मामले से वाकिफ सूत्रों के अनुसार, पेलोसी ने बाइडन से यह भी कहा था कि वह रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को शायद नहीं हरा सकते। हालांकि, बाइडेन ने तब कहा था कि वह मुकाबले से पीछे नहीं हट रहे हैं। उनका कहना था कि वह ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्होंने ट्रंप को पहले भी हराया है और इस बार भी ऐसा ही करेंगे लेकिन रविवार को बाइडेन ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved