img-fluid

US: हमलावर के ट्रक से मिला ISIS का झंडा, न्यू ईयर अटैक में अब तक 15 मौतें

January 02, 2025

वॉशिंगटन. अमेरिका (America) के न्यू ऑर्लिन्स (New Orleans) की बॉर्बन स्ट्रीट (Bourbon Street) में नए साल का जश्न मना रहे लोगों को एक ट्रक ड्राइवर (Truck Driver) ने टक्कर मार दी और भीड़ पर गोलीबारी कर दी है. ताजा आंकड़ों को अनुसार, आतंकी हमले में मारे जाने वालों की संख्या 10 से बढ़कर 15 हो गई है. एफबीआई (FBI) ने इस हमले को आतंकवादी हमला मानते हुए जांच शुरू कर दी है, क्योंकि हमलावर के वाहन से आतंकी संगठन ISIS का झंडा मिला है. हालांकि, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर की मौत हो गई है.

एफबीआई ने बताया कि बुधवार को फ्रेंच क्वार्टर में बॉर्बन स्ट्रीट पर करीब 3:15 बजे हुए हमले के बाद पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में आरोपी ड्राइवर की मौत हो गई.

ट्रक से मिला ISIS का झंडा
एफबीआई ने पुष्टि की है कि उसने न्यू ऑर्लिन्स में 10 लोगों की हत्या करने वाले और 30 से ज्यादा लोगों को घायल करने वाले ड्राइवर की पहचान 42 वर्षीय शम्सुद-दीन जब्बार के रूप में की है. एफबीआई ने एक बयान में कहा कि हमारी टीम ने जब्बार के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए काम कर रही है, क्योंकि हमलावर द्वारा इस्तेमाल किए गए वाहन में इस्लामिक स्टेट समूह का झंडा बरामद किया गया है.

हमला नहीं करेंगे बर्दाश्त: बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि मुझे लगातार इस भयावह घटना के बारे में बताया गया है. जांच में एफबीआई प्रमुख भूमिका निभा रही है और इस घटना की जांच आतंकवाद के रूप में कर रही है. मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए संवेदनाएं व्यक्त करता हूं जो बस छुट्टी मना रहे थे. अमेरिका में किसी भी तरह की हिंसा का कोई औचित्य नहीं है और हम अपने देश के किसी भी समुदाय पर कोई हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे.

फ्रेंच क्वार्टर से दूर रहने की अपील
वहीं, लुइसियाना के गवर्नर ने लोगों से फ्रेंच क्वार्टर से दूर रहने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि लोगों को फ्रेंच क्वार्टर से दूर रहना चाहिए, क्योंकि वहां एक ट्रक चालक द्वारा किए गए घातक हमले की जांच चल रही है, जिसमें 10 लोग मारे गए थे.

गवर्नर जेफ लैंड्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि जांच करते समय अधिकारियों को “अस्थिर स्थिति” का सामना करना पड़ रहा है.

लैंड्री ने पोस्ट किया, ‘हम जानते हैं कि हमारे आस-पास पर्यटक हैं और हम सभी से फ्रेंच क्वार्टर से बचने का अपील करते हैं, क्योंकि वहां जांच चल रही है.’

शुगर बाउल 24 घंटे के लिए स्थगित
एपी के अनुसार, न्यू ऑर्लियंस में नए साल के जश्न के दौरान हुए हमले के बाद शुगर बाउल को 24 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है. ऑलस्टेट शुगर बाउल के सीईओ जेफ हंडले ने बताया कि जॉर्जिया और नोट्रे डेम के बीच कॉलेज फुटबॉल प्लेऑफ क्वार्टरफाइनल गेम गुरुवार को खेला जाएगा. यह मैच बुधवार शाम को न्यू ऑरलियन्स के सुपरडोम में होना तय था.

वाइब्रेंट कल्चर के लिए मशहूर है बॉर्बर स्ट्रीट
बता दें कि अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में नए साल का जश्न मना रहे लोगों को एक ट्रक ड्राइवर ने टक्कर मार दी और गोलीबारी कर दी. इस हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 35 से अधिक लोग घायल हो गए. यह घटना लगभग सुबह 3.15 बजे बॉर्बन स्ट्रीट और इबर्विले के चौराहे पर हुई, जो अपने नाइटलाइफ और अपने वाइब्रेंट कल्चर के लिए मशहूर है.

Share:

US वित्त विभाग की क्लाउड आधारित सेवाओं तक चीनी हैकर्स ने लगाई सेंध, ट्रंप और वेंस के फोन हुए टेप

Thu Jan 2 , 2025
वॉशिंगटन। अमेरिकी वित्त मंत्रालय (American Ministry of Finance) की ओर से चीन प्रायोजित साइबर हमलों (China sponsored cyber attacks) के दावों के मुताबिक चीनी हैकर्स (Chinese hackers) ने वित्त विभाग (ट्रेजरी डिपार्टमेंट) ऑफिस को तकनीकी मदद देने वाली क्लाड आधारित सेवाओं तक सेंध लगा दी थी। कोषागार विभाग के सांसदों को लिखे पत्र के मुताबिक, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved