• img-fluid

    अमेरिका-इराक का आईएस आतंकियों पर हमला, 15 की मौत; सात अमेरिकी सैनिक भी घायल

  • September 01, 2024


    बगदाद। इराक (Iraq) के पश्चिमी क्षेत्र में इराक-अमेरिकी (US-Iraq) बलों ने इस्लामिक स्टेट (IS) गुट के संदिग्ध आतंकियों (terrorists) को निशाना बनाकर एक के बाद एक कई हवाई हमले (Air strikes) किए। इनमें 15 लोगों की मौत हो गई।



    अमेरिकी सेना के मुताबिक, हमले में 7 अमेरिकी सैनिक भी घायल हुए हैं। इराक-सीरिया में आतंकियों को उनके स्वघोषित खिलाफत से बेदखल करने के बाद अमेरिकी सेना की आईएस के साथ वर्षों से लड़ाई जारी है। हमले में हताहत हुए लोगों की संख्या अन्य हमलों की तुलना में अधिक है।

    अमेरिकी सेना के ‘मध्य कमांड’ ने कहा कि आतंकवादी ‘कई हथियारों, ग्रेनेड और विस्फोटक आत्मघाती बेल्ट से लैस थे। इराकी बलों ने कहा कि यह हमला देश के अनबर रेगिस्तान में किया गया।

    कमांड ने कहा, इस अभियान का लक्ष्य पूरे क्षेत्र और उसके परे भी इराकी नागरिकों, अमेरिकी नागरिकों, सहयोगियों और साझेदारों के खिलाफ हमलों की साजिश रचने तथा उन्हें अंजाम देने की आईएस के शीर्ष आतंकियों की क्षमता को बाधित या कमजेार करना था।

    इराकी सेना ने मांगी थी कार्रवाई में मदद
    इराकी सेना ने कहा, हवाई हमलों में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस बीच, अमेरिकी सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इस अभियान में सात अमेरिकी सैनिक घायल हो गए हैं। घायल सैन्य कर्मियों की हालत फिलहाल स्थिर है। अधिकारी ने कहा कि इराकी सेना ने अमेरिकी सेना से आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में मदद मांगी थी। पहले भी आईएस आतंकियों के खिलाफ अमेरिकी सेना अभियान चलाती रही है।

    Share:

    धीरेंद्र शास्त्री के भाई के नाम पर अश्लील डांस वाला वीडियो वायरल, अनुयाई ने कराई FIR, बोले- ये साजिश है

    Sun Sep 1 , 2024
    छतरपुर । बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग (Shaligram Garg) के नाम से सोशल मीडिया (Social media) पर एक वीडियो प्रचारित (Video viral) किया जा रहा था। इस वीडियो में एक लड़की के साथ कई युवक अश्लील डांस करते हुए दिखाई दे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved