• img-fluid

    US: व्हाइट हाउस मिले सफेद पाउडर की जांच रिपोर्ट आई, ट्रंप ने बाइडन पर साधा निशाना

  • July 06, 2023

    वाशिंगटन (Washington)। व्हाइट हाउस (White House) में पाए गए सफेद पाउडर की जांच रिपोर्ट (Test report of white powder) आ गई है। यूएस सीक्रेट सर्विसेज के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले फील्ड परीक्षण के दौरान सफेद पाउडर पाया गया था। जांच रिपोर्ट में सामने आया कि वह कोकीन (cocaine) था। इसके बाद पाउडर को अतिरिक्त जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आ गई है। पिछली रिपोर्ट आने पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former President Donald Trump) ने जो बाइडन (Joe Biden) पर निशाना साधा था।


    जो बाइडन को दी जानकारी
    अमेरिकी मीडिया के अनुसार, सफेद पदार्थ वेस्ट विंग के भूतल प्रवेश द्वार के पास मिला था। कोकीन वेस्ट विंग के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके में पाया गया था। यह वही स्थान है, जहां व्हाइट हाउस आने वाले मेहमानों को अपना मोबाइल जमा करना पड़ता है। सफेद पदार्थ एक छोटे, जिप वाले बैग में मिला था। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा कि व्हाइट हाउस को सीक्रेट सर्विसेज पर विश्वास है कि वह मामले की तह तक पहुंचेगी। राष्ट्रपति जो बाइडन को मामले की जानकारी दे दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि इमारत में कोकीन कौन लाया था।

    ट्रंप ने साधा निशाना
    ट्रंप ने बुधवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि क्या कोई विश्वास कर सकता है कि व्हाइट हाउस के वेस्ट विंग में ओवल ऑफिस के करीब पाया गया कोकीन हंटर और जो बिडेन के अलावा किसी और के उपयोग के लिए है। लेकिन फेक न्यूज मीडिया जल्द ही यह कहना शुरू कर देगा कि बरामद राशि बहुत छोटी थी। मीडिया बताएगी कि वह कोकीन नहीं है वह एस्पिरिन थी। इसके कुछ ही दिन बाद पूरी कहानी गायब हो जाएगी। मेरे बारे में गलत धारणाएं बनाई जाएंगी।

    Share:

    भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की मौत का दावा!

    Thu Jul 6 , 2023
    न्यूयॉर्क (New York)। खालिस्तान स्मर्थक आतंकवादियों (pro khalistan terrorists) की हो रही एक के बाद एक हत्याओं के बीच अमेरिका (US) से बड़ी घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अमेरिका में भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकवादी और सिख फॉर जस्टिस के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved