कीव/मास्को । रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला बोला था, इसके बाद यह 39वें दिन भी जारी है। दोनों ओर से हो रहे हमलों में आम नागरिकों व शहरों को बहुत अधिक नुकसान हुआ है। वहीं लाखों लोगों को दूसरे देशों में शरण लेनी पड़ी है। इस बीच वार्ताकार डेविड अरखामिया (David Arkhamia) ने यूक्रेनी टेलीविजन चैनलों को बताया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) के बीच कोई भी बैठक तुर्की में उच्च संभावना के साथ होगी।
यू्क्रेन ने कई शहरों पर फिर से जमाया नियंत्रण- जेलेंस्की
जंग के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि, कीव और चर्नीहीव के पास के इलाकों पर फिर से यूक्रेनी सैनिक अपना कब्जा जमा रहे हैं।
मेक्सिको-अमेरिका सीमा पर हर दिन बढ़ रहे शरणार्थी
मेक्सिको-अमेरिका सीमा पर यूक्रेनी शरणार्थियों की संख्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है। मेक्सिको के तिजुआना शहर के प्रवासी मामलों के निदेशक ने बताया कि, इस समय शहर में लगभग 1500 यूक्रेनियन हैं। उम्मीद है कि शाम तक इनकी संख्या बढ़कर 2000 पहुंच जाएगी।
ओडेसा की रक्षा के लिए हथियार देगा ब्रिटेन
ओडेसा शहर को रूसी हमलों से बचाने के लिए ब्रिटेन यूक्रेन को हथियार देने की योजना बना रहा है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने दो अप्रैल को मंत्रियों के साथ हुई बैठक में कहा कि, रूसी बमबारी को रोकने के वह यूक्रेन को जहाज रोधी मिसाइलों से लैस करना चाहते हैं।
सिर्फ डोनाबास पर ध्यान लगा रहे पुतिन- अमेरिका
अमेरिका की खुफिया एजेंसी की ओर से दावा किया गया है कि, पुतिन नौ मई तक डोनाबास पर पूरी तरह से अपना कब्जा जमाना चाहते हैं। इस कारण वह अपना ध्यान सिर्फ डोनाबास में ही लगा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी सैनिक उन क्षेत्रों पर कब्जा नहीं कर सकते जहां पर इस समय वे जंग लड़ रहे हैं।
दक्षिणपूर्वी यूक्रेन को निशाना बनाएगा रूस-यूके
ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय की एक खुफिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, रूस अब अपनी वायु सेना को दक्षिणपूर्णी यूक्रेन को निशाना बनाने के लिए केंद्रित करने का निर्देश दिया है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन में रूस हवाई श्रेष्ठता हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहा है। ऐसे में अब वह अपने अभियान को दक्षिणपूर्वी यूक्रेन पर केंद्रित कर रहा है।
रूस-यूक्रेन जंग का आज 39वां दिन है। रविवार की सुबह यूक्रेन की ओर से रूसी वायु सेना को करारा जवाब दिया गया है। यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि, रूस ने पिछले 24 घंटों में चार मिसाइलों, दो एसयू-34 लड़ाकू विमान, एक हेलीकॉप्टर व अन्य से हमला बोला। वायु सेना ने बताया कि, यूक्रेनी सेना ने इन सभी हमलों को रोक दिया और दुश्मन की सेना को बहुत नुकसान पहुंचाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved