img-fluid

US : अवैध तरीके से अमेरिका में रह रहे भारतीयों को स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से वापस भेजा

October 26, 2024

नई दिल्ली. अमेरिका (America) ने उन भारतीय नागरिकों (Indian Citizens) को चार्टर्ड फ्लाइट (chartered flight) से वापस भेजा है जो वहां अवैध (illegally) रूप से रह रहे थे. अमेरिकी होमलैंड सुरक्षा विभाग (DHS) ने शुक्रवार को बताया कि यह कदम भारत सरकार के सहयोग से उठाया गया है. DHS के एक वरिष्ठ अधिकारी, क्रिस्टी ए. कैनेगलो ने कहा, “जो भारतीय नागरिक अमेरिका में कानूनी आधार के बिना रह रहे हैं, उन्हें वापस भेजा जाएगा. ऐसे प्रवासी दलालों के झांसे में न आएं जो उन्हें गलत जानकारी देते हैं.”



यह फ्लाइट 22 अक्टूबर को भारत भेजी गई थी. DHS ने यह भी बताया कि वे अमेरिकी इमिग्रेशन कानूनों को सख्ती से लागू कर रहे हैं और अवैध तरीके से आए लोगों को वैध मार्ग अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. इस साल के जून महीने से, अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर अवैध प्रवास में 55% की कमी आई है. वित्तीय वर्ष 2024 में, DHS ने 1,60,000 से ज्यादा लोगों को उनके देशों में वापस भेजा है. इसके लिए 145 देशों में 495 से ज्यादा उड़ानों का संचालन किया गया, जिसमें भारत भी शामिल है.

DHS अन्य देशों के साथ संपर्क में है ताकि उनके अवैध रूप से रह रहे नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जा सके. यह कदम अवैध प्रवास को कम करने, सुरक्षित और वैध रास्तों को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है. पिछले एक साल में, DHS ने कोलंबिया, इक्वाडोर, पेरू, मिस्र, मॉरिटानिया, सेनेगल, उज्बेकिस्तान, चीन और भारत सहित कई देशों के नागरिकों को उनके देश वापस भेजा है.

Share:

Cyclone Dana: दाना के कारण ओडिशा में डेढ़ लाख एकड़ जमीन पर उपजी फसल नष्ट, बंगाल में चार की मौत

Sat Oct 26 , 2024
भुवनेश्वर। चक्रवात दाना (Cyclone Dana) ने ओडिशा (Odisha) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भारी तबाई मचा दी। कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं। पश्चिम बंगाल में चक्रवात के कारण अब तक चार लोगों (four people) की मौत हो चुकी है। इस बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी (Chief […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved