नई दिल्ली. अमेरिका (America) ने उन भारतीय नागरिकों (Indian Citizens) को चार्टर्ड फ्लाइट (chartered flight) से वापस भेजा है जो वहां अवैध (illegally) रूप से रह रहे थे. अमेरिकी होमलैंड सुरक्षा विभाग (DHS) ने शुक्रवार को बताया कि यह कदम भारत सरकार के सहयोग से उठाया गया है. DHS के एक वरिष्ठ अधिकारी, क्रिस्टी ए. कैनेगलो ने कहा, “जो भारतीय नागरिक अमेरिका में कानूनी आधार के बिना रह रहे हैं, उन्हें वापस भेजा जाएगा. ऐसे प्रवासी दलालों के झांसे में न आएं जो उन्हें गलत जानकारी देते हैं.”
DHS अन्य देशों के साथ संपर्क में है ताकि उनके अवैध रूप से रह रहे नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जा सके. यह कदम अवैध प्रवास को कम करने, सुरक्षित और वैध रास्तों को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है. पिछले एक साल में, DHS ने कोलंबिया, इक्वाडोर, पेरू, मिस्र, मॉरिटानिया, सेनेगल, उज्बेकिस्तान, चीन और भारत सहित कई देशों के नागरिकों को उनके देश वापस भेजा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved