• img-fluid

    US : भारतवंशी सांसदों ने FBI-DOJ को लिखा पत्र, हिंदुओं के खिलाफ हेट क्राइम का मांगा डेटा

  • April 02, 2024

    वाशिंगटन (Washington) । अमेरिका (America) में हिंदुओं (Hindus) के खिलाफ बढ़ते हेट क्राइम और हिंदू मंदिरों (hindu temples) में तोड़फोड़ की घटनाओं में पिछले कुछ समय में इजाफा हुआ है। इस बीच पांच भारतवंशी अमेरिकी सांसदों ने अमेरिकी न्याय विभाग और एफबीआई से संबंधित मामले में इस साल हुई घटनाओं की जानकारी मांगी है।

    आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं यह दुर्भाग्य
    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना, श्री थानेदार, प्रमिला जयपाल और अमी बेरा ने न्याय विभाग के सिविल विभाग के क्रिस्टन क्लार्क को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा कि न्यूयॉर्क से लेकर कैलिफोर्निया तक हिंदू मंदिरों पर हुए हमलों के कारण हिंदू अमेरिकी समुदाय चिंतित है। पत्र में उन्होंने कहा कि दर्भाग्य है कि इन हमलों के आरोपियों के बारे में भी कोई सुराग नहीं है। इस वजह से भी समाज के लोग भी डरे हुए हैं।


    एक साथ काम करने की आवश्यकता
    पत्र में उन्होंने कहा कि हमें अमेरिका में धार्मिक, जातीय, नस्लीय और सांस्कृतिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत का मुकाबला करने के लिए एक साथ काम करना होगा। हम आपसे अनुरोध करते हैं हमें यह बताया जाए कि हेट क्राइम को रोकने के संबंध में विभाग की क्या रणनीति है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप हमें गुरुवार 18 अप्रैल से पहले हुई हिंदुओं के खिलाफ हुए हेट क्राइम और मंदिरों में हुई तोड़फोड़ से संबंधित डेटा की जानकारी दें।

    अमेरिका में बढ़े हिंदू मंदिरों पर हमले
    2024 की शुरुआत में ही, कैलिफोर्निया के बे एरिया में स्थित हिंदू मंदिर ‘शेरावाली मंदिर’ पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन मंदिर समिति से जुड़े लोगों के संपर्क में है। घटना की पुलिस में शिकायत की गई है। इसके कुछ दिन पहले ही कैलिफोर्निया के शिव दुर्गा मंदिर में भी चोरी की घटना हुई थी। वहीं, कैलिफोर्निया के स्वामी नारायण मंदिर पर भी हमला हुआ था। विदेश विभाग ने अपने बयान में कहा था कि हम कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर श्री स्वामीनारायण मंदिर पर हमले की निंदा करते हैं। साथ ही हम नेवार्क पुलिस विभाग द्वारा दोषियों को जवाबदेय ठहराने की कोशिशों की भी तारीफ करते हैं।

    Share:

    अमेरिकी सांसदों ने रक्षा मंत्री को लिखा पत्र, US में चीन की सैन्य कंपनी की शाखा खोले जाने पर जताई चिंता

    Tue Apr 2 , 2024
    वॉशिंगटन (washington) । चीन (China) की सैन्य कंपनी बीजीआई (military company BGI), अमेरिका (America) के मैसाच्युसेट्स और केंटुकी में अपनी शाखाएं खोलने की कोशिश कर रही है। इस पर अमेरिकी सांसदों ने गहरी चिंता जताई है और आरोप लगाया है कि नियामक जांच से बचने के लिए चीन की सैन्य कंपनी ऐसा कर रही है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved