वाशिंगटन (Washington)। राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) के पुत्र हंटर बाइडेन (Hunter Biden) को अब कर चोरी के मामले में दोषी ठहराया (convicted in theft case) गया है। अमेरिका के प्रमुख अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार कैलिफोर्निया में एक ग्रैंड जूरी (A grand jury in California) ने 56 पन्नों के अभियोग पर गुरुवार को सुनवाई की।
अखबार के अनुसार ग्रैंड जूरी ने हंटर को मूल्यांकन की चोरी, कर दाखिल करने और भुगतान करने में विफलता और धोखाधड़ी वाले कर रिटर्न दाखिल करने के आरोप में दोषी ठहराया है। फिलहाल इस पर व्हाइट हाउस की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले हंटर बाइडेन पर गन मामले में फंस चुके हैं।इस पर व्हाइट हाउस ने प्रतिक्रिया दी थी कि अगर हंटर को दोषी ठहराया जाएगा तो बाइडेन उन्हें माफ नहीं करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved