वॉशिंगटन। अमेरिका सरकार भारतीयों के लिए वीजा प्रक्रिया को आसान बनाने की तैयारी कर रही है। बता दें कि अमेरिका जाने वाले भारतीयों को अभी वीजा के लिए लंबा इंतजार करना होता है, जिसे कम करने की मांग लंबे समय से हो रही है। इसे लेकर जब अमेरिका सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि लोगों के लोगों से संबंध ही भारत-अमेरिका संबंधों का आधार हैं। उन्होंने कहा कि वीजा में लगने वाला समय अहम है और इसे कम करने की कोशिश की जा रही है।
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा कि वीजा के लिए समय अवधि को कम करना हमारी पहली प्राथमिकता है। बता दें कि फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज (FIIDS) लगातार जो बाइडन सरकार के सामने वीजा में लगने वाले समय को कम करने का मुद्दा उठा रहा है। अमेरिकी सरकार की एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वीजा में लगने वाले समय को कम करना हमारी पहली प्राथमिकता है। हम इस समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
अमेरिकी सरकार ने कहा कि उन्होंने वीजा को मंजूरी में मिलने वाले समय को कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं। जिसमें ज्यादा से ज्यादा कैटेगरी में वीजा इंटरव्यू में छूट देना, भारतीय दूतावास में अधिक कर्मचारियों की तैनाती, अमेरिकी सरकार द्वारा वीजा के लिए आवेदन करने वालों की स्क्रीनिंग जल्दी करना और अन्य दूतावासों के अधिकारियों को भी भारतीयों को वीजा देने की प्रक्रिया में शामिल करने जैसे कदम शामिल हैं।
अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि पहली बार वीजा के लिए आवेदन करने वालों के समय में एक साल दो महीने का समय पहले ही कम कर दिया गया है। साथ ही स्टूडेंट वीजा, कर्मचारियों के लिए वीजा और जो लोग पहले भी अमेरिका जा चुके हैं, उनके वीजा के समय में काफी कमी आई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved