img-fluid

US: अमेरिका में भारतवंशियों से 1082 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, तीन संस्थाओं पर आरोप

October 18, 2023

वाशिंगटन (Washington)। अमेरकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (US Securities and Exchange Commission) ने भारतीय अमेरिकी समुदाय (Indian American community) को निशाना बनाकर चल रही धोखाधड़ी (Fraud) को अस्थायी रूप से रोकने का आदेश दिया है। आदेश में आयोग ने संपत्ति जब्ती (asset confiscation) और अन्य आपातकालीन राहत देने की भी बात कही है।


इस धोखाधड़ी में अप्रैल, 2021 से लगभग 13 करोड़ डॉलर (लगभग 1,082 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। नानबन वेंचर्स एलएलसी के तीन संस्थापक गोपाल कृष्णन, मणिवन्नन शनमुगम और शक्तिवेल पलानी गौंडर हैं। इन सभी को सामूहिक रूप से संस्थापक के रूप में जाना जाता है। इन पर धोखाधड़ी का आरोप है। इसके अलावा धोखाधड़ी में शामिल तीन अन्य संस्थाओं पर भी इनका नियंत्रण है।

टेक्सास के पूर्वी जिले के लिए अमेरिकी जिला न्यायालय में खुली एसईसी शिकायत में आरोप लगाया गया कि प्रतिवादियों ने कथित उद्यम पूंजी कोष में निवेश के लिए 350 से अधिक निवेशकों से 8.9 करोड़ डॉलर से अधिक जुटाए। यह धनराशि सभी संस्थापकों ने नानबन वेंचर्स एलएलसी के माध्यम से निपटाया गया। उन्होंने 10 निवेशकों से 3.9 करोड़ डॉलर से अधिक जुटाए। इसके बाद में संस्थापकों की ओर से नियंत्रित तीन अन्य संस्थाओं में सीधे निवेश किया गया।

Share:

MP: कांग्रेस में BJP के बागियों की बल्ले-बल्ले, 5 को मिला टिकट, कुछ को इंतजार

Wed Oct 18 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) अब रोचक होता जा रहा है. बीजेपी (BJP) ने 136 और कांग्रेस (Congress) ने 144 उम्मीदवारों की टिकट घोषित करके कुल 230 विधानसभा में से आधे से ज्यादा सीटों के मुकाबले की तस्वीर साफ कर दी है. इसी बीच दोनों ही दलों में नाराज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved