वॉशिंगटन। अमेरिका (America) के शिकागो (Chicago) में सोमवार को एक ट्रेन (train) में ताबड़तोड़ गोलीबारी (rapid firing) हुई। इसमें चार लोगों (Four people) की मौत हो गई। पुलिस (Police) ने गोलीबारी के बाद एक संदिग्ध (a suspect) को गिरफ्तार (arrested) कर लिया, जबकि एक भागने में कामयाब रहा।
यह है मामला
पुलिस ने बताया कि उन्हें सोमवार की सुबह 911 आपातकालीन हाॅटलाइन पर काॅल मिली। इसके बाद वे फाॅरेस्ट पार्क रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने तीन यात्रियों के शव बरामद किए।जबकि एक को घायल अवस्था में मेवुड स्थित लोयोला यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने इलाज के बाद उसे भी मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज के जरिए संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए एक संदिग्ध अपराधी को हिरासत में लिया गया है। उससे एक बंदूक भी जब्त की है। अधिकारियों ने कहा कि यह घटना अन्य घटनाओं से अलग दिखाई दे रही है। इससे समुदाय को कोई खतरा नहीं है। बता दें कि अमेरिका में गोलीबारी करके हिंसा फैलाना आम सा हो गया है। यहां बंदूक रखना लोगों के लिए कोई बड़ी बात नहीं है।
बंदूक हिंसा में मारे गए 11 हजार से अधिक लोग
शिकागो ट्रांजिट अथाॅरिटी के अनुसार, शिकागो में रोज तीन लाख से ज्यादा लोग ट्रेनों में यात्रा करते हैं। गन वायलेंस आकाईव की रिपोर्ट की मानें तो इस साल अमेरिका में 378 गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं। इनमें 11 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं। जून में अमेरिकी सर्जन जनरल ने एक परामर्श जारी कर बंदूक हिंसा को सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट घोषित कर इस पर नियंत्रण की मांग की थी, लेकिन विपक्ष के विरोध के चलते इसे दबा दिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved