img-fluid

US: दुनिया में पहली बार किसी व्यक्ति में प्रत्यारोपित की गई सूअर की किडनी, ठीक हो रहा मरीज

March 22, 2024

वाशिंगटन (Washington)। मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल (Massachusetts General Hospital) ने एक बयान में कहा कि यह पहली बार है कि सूअर की किडनी (Pig kidney) किसी जीवित व्यक्ति में प्रत्यारोपित की गई है। इसके अलावा दो पुरुषों को पिग हार्ट ट्रांसप्लांट (सूअरों से हृदय प्रत्यारोपण) किया गया था, हालांकि दोनों की कुछ महीनों के भीतर मृत्यु हो गई थी।


बोस्टन (Boston) में डॉक्टरों (Doctors) ने सूअर (Pig kidney) की आनुवंशिक रूप से संशोधित किडनी 62 वर्षीय एक मरीज (A 62 year old patient) में प्रत्यारोपित की। डॉक्टरों ने कहा कि वेमाउथ (मैसाचुसेट्स) के रहने वाले मरीज रिचर्ड रिक स्लेमैन (Richard Rick Slayman) ठीक हो रहे हैं और उन्हें जल्द ही छुट्टी मिलने की उम्मीद है।

मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल (Massachusetts General Hospital) ने एक बयान में कहा कि यह पहली बार है कि सूअर की किडनी किसी जीवित व्यक्ति में प्रत्यारोपित की गई है। इसके अलावा दो पुरुषों को पिग हार्ट ट्रांसप्लांट (सूअरों से हृदय प्रत्यारोपण) किया गया था, हालांकि दोनों की कुछ महीनों के भीतर मृत्यु हो गई थी।

Share:

धमाकों के लिए देशभर में जगह ढूंढ रहा था ISIS Agent Haris, जुलाई में आया था देहरादून

Fri Mar 22 , 2024
देहरादून (Dehradun)। आईएसआईएस का एजेंट हारिस फारुकी (ISIS Agent Haris Farooqui) बीते डेढ़ साल से भी ज्यादा समय से देशभर में धमाकों के लिए जगह की तलाश कर रहा था। एनआईए की जांच (NIA investigation) में खुलासा हुआ था कि उसने पाकिस्तान (Pakistan) के एक कैंप में आईईडी धमाकों की ट्रेनिंग (IED blasts training) भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved