img-fluid

US: न्यू मैक्सिको के फार्मिंगटन में गोलीबारी, 3 लोगों की मौत, पुलिस ने बंदूकधारी को भी मार गिराया

May 16, 2023

फार्मिंगटन (Farmington)। अमेरिका (America) में एकबार फिर गोलीबारी (Shooting) की घटना सामने आई है। न्यू मैक्सिको (New Mexico) के फार्मिंगटन (Farmington) में हुई गोलीबारी में कम से कम तीन लोगों की मौत (Three people died) हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने फेसबुक पोस्ट (facebook post) के माध्यम से सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध बंदूकधारी को मुठभेड़ (Suspected gunman encounter) को दौरान मौके पर ही मार गिराया गया।

दो पुलिसकर्मियों को भी लगी गोली
पुलिस ने फेसबुक पोस्ट में बताया कि मुठभेड़ में दो अधिकारियों को गोली लगी, जिसमें स्थानीय पुलिस के एक कर्मी और न्यू मैक्सिको स्टेट पुलिस के एक कर्मी शामिल हैं। दोनों अधिकारियों को सैन जुआन रीजनल मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत स्थिर बताई गई है। पुलिस ने कहा कि संदिग्ध की पहचान अभी नहीं हुई है और इस समय कोई अन्य खतरा नहीं हैं।


पुलिस ने बताया कि ब्रुकसाइड पार्क इलाके में सुबह 11 बजे के बाद गोलीबारी की सूचना मिली। जिसके बाद शहर के सभी स्कूलों को एहतियातन बंद करा दिया गया। पार्क के आसपास के तीन स्कूलों में इमरजेंसी लॉकडाउन की स्थिति रही।

सैन जुआन काउंटी शेरिफ कार्यालय की एक अधिकारी मेगन मिशेल ने कहा कि घटना को लेकर जांच सक्रिय रूप से चल रही। मिशेल ने कहा कि उसके पास तत्काल ज्यादा जानकारी नहीं है। फार्मिंग्टन, न्यू मैक्सिको के उत्तरपश्चिम में फोर कॉर्नर क्षेत्र के पास लगभग 50,000 निवासियों का एक शहर है।

जॉर्जिया में मोटरसाइकिल क्लबों के कार्यक्रम में भी गोलीबारी की घटना
जॉर्जिया के एक शहर में प्रतिद्वंद्वी मोटरसाइकिल क्लबों के बीच हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। कानूनी मामलों के एक अधिकारी (शेरिफ) ने सोमवार को यह जानकारी दी। शेरिफ रिचर्ड राउंडट्री ने कहा कि रिचमंड काउंटी शेरिफ कार्यालय ने शनिवार की रात अगस्ता में हुई गोलीबारी के मामले में 12 लोगों पर हत्या और गंभीर हमले का आरोप लगाया है। आरोपियों में चार घायल लोग भी शामिल हैं।

शेरिफ ने कहा कि यह हिंसा बड़े पैमाने पर रिहायशी इलाके में मोटरसाइकिल समूहों में से एक के क्लब हाउस में हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने 150 से अधिक खोखे बरामद किए हैं, उनमें से कुछ खोखे इस इलाके से बाहर भी मिले हैं। राउंडट्री ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि हमने घटनास्थल पर जितनी गोलाबारी और मार-काट देखा, उसे देखकर लगता है कि यह और भी भयावह घटना हो सकती थी। उन्होंने कहा कि जांचकर्ताओं का मानना है कि फ्लोरिडा में दो प्रतिद्वंद्वी क्लबों के सदस्यों के बीच पहले हुए टकराव के कारण गोलीबारी शुरू हुई। हालांकि, उन्होंने इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया।

Share:

Pakistan: कोयला खदान के विवाद में दो कबीलों के बीच खूनी संघर्ष, 15 लोगों की मौत

Tue May 16 , 2023
इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत पश्चिमोत्तर क्षेत्र (troubled northwest region) में सोमवार को एक कोयला खदान के परिसीमन (coal mine delineation) को लेकर हुए खूनी संघर्ष में 15 लोगों की मौत (15 people died in bloody clashes) हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना पेशावर (Peshawar) से करीब 35 किलोमीटर दूर कोहाट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved