वॉशिंगटन। अमेरिका (America) के विसकॉन्सिन (Wisconsin) के एक प्राइवेट क्रिश्चियन स्कूल (Private Christian School) में गोलीबारी की घटना हुई है। खबर है कि एक छात्रा ने सोमवार को फायरिंग की, जिसमें एक टीचर समेत दो लोगों (Two people including the teacher) की मौत हुई है। खास बात है कि घटना क्रिसमस से एक सप्ताह पहले हुई है। हालांकि, अधिकारियों ने जानकारी दी है कि खुद हमलावर की भी मौत हो चुकी है।
एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि गोली चलाने वाले 17 साल की छात्रा थी। पुलिस का कहना है कि अधिकारियों के पहुंचने तक हमलावर की भी मौत हो चुकी थी। घटना एबंडैंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल की है। मेडिसन पुलिस चीफ शॉन बार्न्स का कहना है कि फिलहाल यह साफ नहीं है कि हमलावर ने स्कूल में गोलियां क्यों चलाईं।
इस स्कूल में लगभग 390 विद्यार्थी पढ़ते हैं। पुलिस ने पहले कुल पांच लोगों की मौत की जानकारी दी थी। बार्न्स ने संवाददाताओं से कहा, ‘आज का दिन न केवल मैडिसन के लिए बल्कि हमारे पूरे देश के लिए दुखद दिन है।’ इस घटना में घायल हुए कई लोगों का इलाज भी जारी है। उन्होंने कहा कि हमलावर ने आत्महत्या कर ली।
जांच में जुटे अधिकारियों का मानना है कि हमलावर ने 9एमएम पिस्टल का इस्तेमाल किया है। बार्न्स ने बताया, ‘मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि स्कूल में मेटल डिटेक्टर थे, न ही स्कूलों में मेटल डिटेक्टर होने चाहिए। ये सुरक्षित स्थान होते हैं।’ पुलिस ने स्कूल के आसपास के इलाके में घेराबंदी की है। खबर है कि इस दौरान पुलिस की तरफ से कोई गोली नहीं चलाई गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved