img-fluid

US: लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग रिहायशी क्षेत्रों में पहुंची, अब तक 5 लोगों की मौत, 1500 बिल्डिंगें स्वाहा

January 09, 2025

लॉस एंजिल्स। अमेरिका (America) के लॉस एंजिल्स (Los Angeles) के जंगलों में बीते मंगलवार से लगी आग अब शहर के रिहायशी इलाकों (Residential areas) तक पहुंच गई है। इसे राज्य के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी आपदा (Biggest disaster) बताया जा रहा है। वहीं अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इस भीषण आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े शहर के आसपास लगी इस आग में 1,500 बिल्डिंगें स्वाहा (1,500 buildings destroyed) हो गई हैं। वहीं 1 लाख से अधिक लोगों को घरों से बाहर निकालना पड़ा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तूफानी हवाओं की वजह आग को बुझाना नामुमकिन नजर आ रहा है और स्थिति बिगड़ती जा रही है।


पैसिफिक पैलिसेड्स में लगी इस आग में बुधवार दोपहर तक लगभग 16,000 एकड़ यानी 6,500 हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गया है। कैलिफ़ोर्निया की सबसे पसंदीदा रियल एस्टेट का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया है। लॉस एंजिल्स काउंटी के अग्निशमन प्रमुख एंथनी मार्रोन ने बताया कि इस तरह की आपदा उन्होंने पहले कभी नहीं देखी थी। उन्होंने कहा, “हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमारे पास सभी विभागों में इतने अग्निशमन कर्मी नहीं हैं जो इसे संभाल सकें।” सोशल मीडिया में शेयर किए गए कई वीडियो में भयानक मंजर दिखाई दे रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई आपबीती
लॉस एंजिल्स काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने बताया कि पांच लोगों के मरने की खबर है। उन्होंने कहा, “अभी स्थिति बहुत खराब है। इस आग पर कोई नियंत्रण नहीं है। मैं प्रार्थना कर रहा हूं कि हमें यह ना फैले लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा होने वाला है।” आग में बाल बाल बचे विलियम गोंजालेस ने बताया कि उनका घर जलकर खाक हो गया। उन्होंने एएफपी को बताया, “हमने सब कुछ खो दिया है। लपटों ने हमारे सभी सपनों को जलाकर खाक कर दिया है। अधिकारियों ने हमें जाने के लिए कहा। हम सुबह 3 बजे ही निकल गए।”

हरसंभव प्रयास कर रहे हैं- बाइडेन
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तूफानी हवा के झोंकों ने आग को और भड़का दिया है। बुधवार को अंगारे सैकड़ों गज तक फैल गए हैं और दमकलकर्मी उन्हें बुझा नहीं पा रहे हैं। इस बीच राष्ट्रपति बाइडेन ने आपतकाल की घोषणा कर दी है। बाइडेन ने बुधवार को मीडिया से कहा, “हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं और इन आग को रोकने के लिए जितना संभव हो सके कर रहे हैं।”

Share:

UP के पूर्व सीएम मुलायम सिंह के छोटे भाई राजपाल सिंह यादव का निधन

Thu Jan 9 , 2025
इटावा। समाजवादी पार्टी के संस्थापक (Founder of Samajwadi Party) और यूपी (UP) के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Former Chief Minister Mulayam Singh Yadav) के छोटे भाई और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा राजपाल सिंह यादव (Rajpal Singh Yadav) का निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और गुरुग्राम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved