• img-fluid

    अमेरिकी FDA ने कहा- कनाडा में हेपेटाइटिस ए का प्रकोप दूषित जैविक स्ट्रॉबेरी से फैला, खाने और बेचने पर रोक

  • May 31, 2022


    वाशिंगटन। अमेरिका और कनाडा के कई राज्यों में हेपेटाइटिस ए का प्रकोप सामने आ रहा है। इस बीमारी से अभी तक अमेरिका में 17 और कनाडा में 10 लोग ग्रसित मिले हैं। इसी बीच अमेरिका और कनाडा के खाद्य सुरक्षा नियामक ने कहा कि यह बीमारी संभावित रूप से दूषित जैविक स्ट्रॉबेरी के खाने से हुआ है।

    संक्रमण का कारण जैविक स्ट्रॉबेरी हो सकता है: एफडीए
    अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने ग्राहकों से जैविक स्ट्रॉबेरी को फेंकने का आग्रह किया है। एफडीए का भी मानना है कि अमेरिका और कनाडा के कई राज्यों में फैल रहे हेपेटाइटिस ए संक्रमण का कारण जैविक स्ट्रॉबेरी हो सकता है।

    अमेरिका में सबसे ज्यादा मामले कैलिफोर्निया में आए
    जेनिफर हसन ने एफडीए के हवाले से द वाशिंगटन पोस्ट में कहा कि कम से कम 17 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 15 कैलिफोर्निया में पाए गए हैं। अत्यधिक संक्रामक वायरस से संक्रमित होने पर कम से कम 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिन्हें बुखार, मतली, पेट दर्द और थकान की शिकायत थी।

    उपभोक्ताओं, रेस्तरां और खुदरा विक्रेताओं को दी सलाह
    एफडीए ने शनिवार को प्रकाशित एक बयान में कहा, “उपभोक्ताओं, रेस्तरां और खुदरा विक्रेताओं को पांच मार्च, 2022 और 25 अप्रैल, 2022 के बीच फ्रेशकंपो या एचईबी जैसे ब्रांडों से खरीदे गए ताजा जैविक स्ट्रॉबेरी को बेचना, परोसना या खाना नहीं चाहिए।”


    एफडीए ने कहा कि संभावित रूप से दूषित जैविक स्ट्रॉबेरी देश भर में कम से कम नौ लोकप्रिय ग्रोसरी चेन में बेचे गए थे, जिनमें एल्डी, सेफवे, ट्रेडर जो और वॉलमार्ट शामिल थे। बयान में आगे कहा गया है कि स्ट्रॉबेरी “इस प्रकोप के फैलने का एक संभावित कारण है।”

    डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह
    बयान में कहा गया है, “अगर आपको लगता है कि इन ताजा जैविक स्ट्रॉबेरी खाने के बाद आप में हेपेटाइटिस ए संक्रमण के लक्षण हैं, या आपको लगता है कि आपने पिछले दो हफ्तों में इन स्ट्रॉबेरी को खाया है, तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।”

    कैसे होता है हेपेटाइटिस ए?
    रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, हेपेटाइटिस ए आमतौर पर दूषित भोजन या पानी के सेवन से होता है, लेकिन यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकता है। एफडीए ने कहा कि संक्रमित स्ट्रॉबेरी की जांच जारी है और सलाह के रूप में अन्य उत्पादों को भी शामिल किया जा सकता है।

    बता दें कि हेपेटाइटिस ए का अमेरिका में फैलने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले 2016 में अमेरिका के कम से कम 37 राज्यो में हेपेटाइटिस ए के 44,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। जिससे कम से कम 420 मौतें हुई थीं। पिछले प्रकोप को कच्चे स्कैलप्स जैसे उत्पादों से जोड़ा गया था।

    Share:

    गर्मियों में तरबूज या खरबूजा कौन है सबसे ज्यादा लाभकारी? ऐसे लगाएं पता

    Tue May 31 , 2022
    नई दिल्‍ली। गर्मियों के मौसम (summer season) में कई तरह के फल मिलते हैं जिसमे से एक तरबूज , खरबूजा , आम , सेब आदि हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की ये तरबूज और खरबूजा(watermelon and cantaloupe) इन दोनों में क्या सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है . बता दें इन दोनो ही फलों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved