img-fluid

US: सैन्य दस्तावेज लीक मामले में FBI करेगी गार्ड्समैन से पूछताछ

April 14, 2023

वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) में गोपनीय सैन्य दस्तावेज लीक (secret military documents leaked) होने के सिलसिले में संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) (Federal Investigation Agency (FBI)) मैसाचुसेट्स एयर नेशनल गार्ड के 21 वर्षीय एक सदस्य से पूछताछ करना चाहती है। इस मामले से जुड़े दो लोगों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

जांचकर्ताओं का मानना है कि गार्ड्समैन खुफिया जानकारी रखता है साथ ही इसका एक ऑनलाइन चैट समूह है जिसका यह एडमिन है और यहां उसने कुछ दस्तावेज पोस्ट किए गए थे। वहीं पुलिस ने गार्डमैन की पहचान 21 वर्षीय जैक टेइसीरा के रूप में की है और कहा कि उस पर वर्गीकृत राष्ट्रीय रक्षा जानकारी को अनधिकृत रूप से हटाने का आरोप लगाया जाएगा।


जानबूझकर किया गया गोपनीय दस्तावेजों को लीक
पेंटागन ने कहा है कि जानबूझकर गोपनीय सैन्य दस्तावेज को लीक किया गया। यह आपराधिक कृत्य था। पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा कि पेंटागन ने समीक्षा के लिए कदम उठाए हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने जताई चिंता
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, “मुझे चिंता है कि ऐसा हुआ, लेकिन ऐसा कुछ भी समसामयिक नहीं है, जिसका बहुत गंभीर असर हो। कितने दस्तावेज लीक हुए, इसका कोई स्पष्ट उत्तर नहीं है। पहली बार था जब बाइडन ने सार्वजनिक रूप से अमेरिकी रक्षा मुख्यालय ‘पेंटागन’ के उन दस्तावेज के लीक होने के बारे में टिप्पणी की है, जिन्हें कई इंटरनेट मीडिया साइटों पर पोस्ट किया गया था।

सुरक्षा एजेंसियों के लिए बना गंभीर खतरा
मालूम हो कि रक्षा विभाग से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों के लीक होने से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है। दस्तावेजों से यह भी उजागर हो गया है कि रूस कैसे संयुक्त अरब अमीरात को अपने पाले में करने में लगा है। उसने यूएई को अमेरिका और ब्रिटिश खुफिया एजेंसियों के विरुद्ध काम करने को राजी कर लिया है। रूस-यूक्रेन जंग से जुड़ी जानकारियों के अलावा इसमें अमेरिका के सहयोगी देशों से जुड़ी सूचनाएं भी हैं।

Share:

शिल्पा को डेट पर ले जाने वाले थे सलमान खान, लेकिन घर पहुंचते ही मिल गए पिता, फिर.....

Fri Apr 14 , 2023
मुंबई (Mumbai) । बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सलमान खान की फिल्म के लिए फैन्स एक्साइटिड हैं, ऐसे में नए वीडियोज के साथ ही साथ सोशल मीडिया (social media) पर सलामन के पुराने वीडियोज भी चर्चा में आ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved