img-fluid

पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए जारी किया अलर्ट, पेशावर का दौरा न करने को कहा

November 28, 2024

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) में अमेरिकी दूतावास (US Embassy) ने एक सुरक्षा अलर्ट (Security Alert) जारी कर अपने नागरिकों को सुरक्षा चिंताओं के कारण 16 दिसंबर तक पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर (Peshawar) का दौरा न करने की अपील की है। उन्होंने बुधवार को पेशावर के सेरेना होटल को खतरा, शीर्षक से एक सुरक्षा अलर्ट जारी किया था, जिसमें अमेरिकी मिशन के कर्मियों को पेशावर के इस होटल में जाने से बचने की सलाह दी गई थी।


अमेरिकी मिशन की तरफ से सुरक्षा अलर्ट में कहा गया, अमेरिकी नागरिकों को इस अवधि के दौरान होटल और इसके आसपास के क्षेत्रों में जाने से बचने का अनुरोध किया जाता है। 10 सितंबर ककी एडवायजरी में खैबर पख्तूनख्वा को यात्रा न करें श्रेणी में स्तर-4 पर सूचीबद्ध किया गया है। आतंकवादी और विद्रोही समूह लगातार नागरिकों, गैर सरकारी संगठनों, सरकारी कार्यालयों और सुरक्षा बलों के खिलाफ हमले कर रहे हैं।

Share:

बच्चों संग राशि खन्ना ने किया पौधारोपण, केक काटकर आगामी जन्मदिन का किया सेलिब्रेशन

Thu Nov 28 , 2024
मुंबई। राशि खन्ना (Raashii Khanna) ने आज, गुरुवार को अपने जन्मदिन (Birthday) से पहले खास तरह से इसका सेलिब्रेशन किया। अभिनेत्री 30 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने 100 बच्चों के साथ पौधारोपण (Plantation) कर लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया है। इस दौरान स्कूल के बच्चे (Children) भी उनके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved