कीव। रूस (Russian) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जंग जारी है। यूक्रेन ने अमेरिकी मिसाइलों (American Missiles) से रूस पर हमला किया है। यूक्रेन की तरफ से किए गए इस हमले के बाद रूस भड़क गया है और माना जा रहा है कि रूस की तरफ से बड़ा हमला किया जा सकता है। इस बीच यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) स्थित अमेरिकी दूतावास (Embassy) ने कहा है कि उसे रूसी हवाई हमले की संभावना को लेकर महत्वपूर्ण चेतावनी मिली है, जिसके चलते एहतियात के तौर पर दूतावास को बंद (Closed) कर दिया गया है।
दूतावास ने एक बयान में कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर रहने का निर्देश देते हुए यह भी सुझाव दिया है कि कीव में मौजूद अमेरिकी नागरिक हमले के अलर्ट की स्थिति में तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए तैयार रहें। इससे एक दिन पहले ही रूस ने कहा था कि ब्रांस्क क्षेत्र में एक हथियार गोदाम पर हुए यूक्रेनी हमले में अमेरिका निर्मित लंबी दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया था।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि रूसी सेना ने यूक्रेन की ओर से दागी गई पांच मिसाइलों को मार गिराया, जबकि एक अन्य मिसाइल को गंभीर नुकसान पहुंचाया। मंत्रालय ने कहा था कि मिसाइल के टुकड़े एक सैन्य प्रतिष्ठान के परिसर में गिरे। उसने बताया था कि मिसाइल का मलबा गिरने से आग लग गई, लेकिन इससे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved