• img-fluid

    इराक में अमेरिकी दूतावास पर हमला, दागी गईं 12 मिसाइलें

  • March 13, 2022

    बग़दाद। एक ओर जहां यूक्रेन में रूस तवातोड़ मिसाइलों (Russia Tavtod missiles in Ukraine) से हमला कर रहा है तो वहीं अब इराक (Iraq) के इरबिल में स्थित अमेरिकी दूतावास पर अचानक 12 मिसाइल दागी (Missiles Fired on US Consulate) गई हैं। जिससे इराक में सनसनी फैल गई। इस बात की जानकारी अमेरिका (US) के सुरक्षा अधिकारियों ने दी है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं था कि ये मिसाइलें अमेरिकी वाणिज्य दूतावास का निशाना बनाकर दागी गईं या शहर के हवाई अड्डा को।



    बताया जा रहा है कि ईरानी क्षेत्र से दागी गईं कुछ 12 मिसाइलें शनिवार रात उत्तर पश्चिमी इराक के अरबील (Erbil) में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास गिरीं। इराकी न्यूज एजेंसी (INA) के अनुसार कुर्दिस्तान काउंटर-टेररिज्म सर्विस ने बताया है कि 12 बैलिस्टिक मिसाइलें इराक और कुर्दिस्तान क्षेत्र की सीमाओं के बाहर से, विशेष रूप से पूर्व से दागी गईं।
    इस संबंध में इंडिपेंडेंट ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस (OSINT) ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ वीडियो साझा किए, जिसे कथित तौर पर ईरानी नागरिकों द्वारा अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया था। इन वीडियो में मिसाइलें दागी जाती हुई दिखाई दे रही हैं इनमें से कम से कम एक वीडियो ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के खासाबाद में स्थित एक साइट पर जियोलोकेटेड था।
    इस्टर्न यूरोपियन मीडिया NEXTA के मुताबिक ये मिसाइलें इराक में अमेरिकी दूतावास कैंपस की ओर दागी गईं। अरबील के गवर्नर ओमद खोशनाव ने कहा कि उनके क्षेत्र में कई मिसाइलें गिरी हैं। यह स्पष्ट नहीं था कि ये मिसाइलें अमेरिकी वाणिज्य दूतावास का निशाना बनाकर दागी गईं या शहर के हवाई अड्डा कोऍ इस हमले में नुकसान की खबर है, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

    कुर्दिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शनिवार रात हुए हमले में किसी के घायल होने या मौत की सूचना नहीं है. एक अमेरिकी अधिकारी ने शनिवार रात रॉयटर्स को बताया कि मिसाइल हमले में कोई अमेरिकी सैनिक हताहत नहीं हुआ है. सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में कई बड़े विस्फोट दिखाई दे रहे हैं।
    इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने मिसाइल हमलों को लेकर ट्वीट किया, “आक्रामकता जिसने अरबील के प्रिय शहर को निशाना बनाया और उसके निवासियों के बीच भय फैलाया, हमारे लोगों की सुरक्षा पर हमला है। मैंने केआरजी पीएम के साथ इन घटनाओं पर चर्चा की। हमारे सुरक्षा बल जांच करेंगे और हमारे लोगों के लिए किसी भी खतरे के खिलाफ मजबूती से खड़े रहेंगे।
    इसी बीच कुर्दिस्तान क्षेत्र के प्रधान मंत्री, मसरौर बरज़ानी ने शनिवार रात ट्विटर पर लिखा, “अरबील कायरों के सामने नहीं झुकता। मैं अरबील के कुछ हिस्सों पर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं और यहां के बहादुर और धैर्यवान लोगों से धैर्य रखने का आह्वान करता हूं। सुरक्षा एजेंसियों के निर्देशों का पालन करें। आपके धैर्य के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं।” यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि ये मिसाइलें किसने और क्यों दागी हैं।

    Share:

    करारी हार के बाद सोनिया गांधी ने आज CPP की बुलाई बैठक, होगा बड़ा बदलाव

    Sun Mar 13 , 2022
    नई दिल्ली । कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार सुबह साढ़े दस बजे कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की बैठक बुलाई है। शनिवार को कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल के सभी सदस्यों को 10 जनपथ पर सुबह साढ़े दस बजे बुलाया गया है। माना जा रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved