बग़दाद। एक ओर जहां यूक्रेन में रूस तवातोड़ मिसाइलों (Russia Tavtod missiles in Ukraine) से हमला कर रहा है तो वहीं अब इराक (Iraq) के इरबिल में स्थित अमेरिकी दूतावास पर अचानक 12 मिसाइल दागी (Missiles Fired on US Consulate) गई हैं। जिससे इराक में सनसनी फैल गई। इस बात की जानकारी अमेरिका (US) के सुरक्षा अधिकारियों ने दी है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं था कि ये मिसाइलें अमेरिकी वाणिज्य दूतावास का निशाना बनाकर दागी गईं या शहर के हवाई अड्डा को।
कुर्दिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शनिवार रात हुए हमले में किसी के घायल होने या मौत की सूचना नहीं है. एक अमेरिकी अधिकारी ने शनिवार रात रॉयटर्स को बताया कि मिसाइल हमले में कोई अमेरिकी सैनिक हताहत नहीं हुआ है. सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में कई बड़े विस्फोट दिखाई दे रहे हैं।
इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने मिसाइल हमलों को लेकर ट्वीट किया, “आक्रामकता जिसने अरबील के प्रिय शहर को निशाना बनाया और उसके निवासियों के बीच भय फैलाया, हमारे लोगों की सुरक्षा पर हमला है। मैंने केआरजी पीएम के साथ इन घटनाओं पर चर्चा की। हमारे सुरक्षा बल जांच करेंगे और हमारे लोगों के लिए किसी भी खतरे के खिलाफ मजबूती से खड़े रहेंगे।
इसी बीच कुर्दिस्तान क्षेत्र के प्रधान मंत्री, मसरौर बरज़ानी ने शनिवार रात ट्विटर पर लिखा, “अरबील कायरों के सामने नहीं झुकता। मैं अरबील के कुछ हिस्सों पर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं और यहां के बहादुर और धैर्यवान लोगों से धैर्य रखने का आह्वान करता हूं। सुरक्षा एजेंसियों के निर्देशों का पालन करें। आपके धैर्य के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं।” यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि ये मिसाइलें किसने और क्यों दागी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved