वाशिंगटन। अमेरिकी सरकार (US government) की ओर से उन भारतीयों को बड़ी राहत मिली है जो लंबे वक्त से वर्किंग वीजा के लिए इंतजार कर रहे थे! अमेरिका (American) में काम करने वाले भारतीयों के वीजा के आवेदन को अमेरिकी दूतावास (US Embassy) ने स्वीकार किया है! यह जानकारी ट्वीट कर भारत में अमेरिकी दूतावास ने शुक्रवार को दी। इसमें बताया गया कि एच और एल वर्कर वीजा श्रेणियों और उनके परिवार के सदस्यों के एक लाख से अधिक अप्वाइंटमेंट स्वीकार कर लिए हैं।
विदित हो कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले महीने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ वीजा देरी के मुद्दे को उठाया था जिसके बाद उन्होंने इस इसके जल्द समाधान का आश्वासन दिया था। वहीं भारत में अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट किया कि रोजगार-आधारित वीजा की उच्च मांग को देखते हुए भारत में अमेरिकी मिशन ने एच और एल श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए 100,000 से अधिक अप्वाइंटमेंट जारी किए हैं।
बता दें कि कुशल विदेशी कामगारों को दिए जाने वाले एच-1बी और अन्य कार्य वीजा प्राप्त करने वालों में भारतीयों का बड़ा हिस्सा है। इनमें से बहुत से प्रौद्योगिकी क्षेत्र से संबंधित होते हैं। एच-1बी वीजा एक गैर प्रवासी वीजा है, जो अमेरिकी कंपनियों को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विशेषज्ञता वाले विशेष कार्यों के लिए विदेशी कर्मियों को तैनात करने की अनुमति देता है।
अमेरिका ने मार्च 2020 में कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में लगभग सभी वीजा आवेदनों पर आगे बढ़ने की प्रक्रिया को रोक दिया था, लेकिन अब अमेरिकी वीजा सेवाएं लंबित आवेदनों के निस्तारण की कोशिश कर रही हैं। इससे पहले अमेरिकी दूतावास ने स्टाफ की कमी के बारे में भी बताया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved